Gurugram Metro Update: गुरुग्राम में पूरी तरह से खत्म होगा ट्रैफिक जाम, बनेंगे 27 नए मेट्रो स्टेशन, देखें पूरी लिस्ट

 
Traffic jam will end completely in Gurugram, 27 new metro stations will be built

Gurugram Metro Update: हरियाणा की मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में ट्रैफिक जाम से अगले चार सालों में राहत मिलने वाली है। ऐसा इसलिए है क्योंकि गुरुग्राम में जल्द ही 27 नए मेट्रो स्टेशन बनेंगे, जो नए गुरुग्राम को ओल्ड गुरुग्राम से कनेक्ट करेगी। इससे  ट्रैफिक जाम भी काफी कम हो जाएगा।

दरअसल, हाल ही में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने इस प्रोजेक्ट का भूमि पूजना किया है। इस मेट्रो के शुरू होने से करीब 25 लाख आबादी को सुपरफास्ट कनेक्टिविटी मिल सकेगी। उनका दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद तक जाना आसान हो जाएगा। इससे लोगों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। 

28.5 किलोमीटर लंबा होगा मेट्रो कॉरिडोर

अधिकारियों का कहना है कि मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक होकर गुजरेगी और द्वारका एक्सप्रेसवे तक को कनेक्ट करेगी। यह कॉरिडोर करीब 28.5 KM लंबा होगा। इस पर लगभग 5500 करोड़ रुपये खर्च किया जाएंगे और इस प्रोजेक्ट को 4 साल में पूरा होने की उम्मीद है। इस मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत सुभाष चौक, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार, पालम विहार जैसी जगहों पर पर भी मेट्रो स्टेशन बनेंगे। जिससे यहां के लोगों को भी मेट्रो तक पहुंच आसान हो जाएगी। 

ये रही सभी 27 मेट्रो स्टेशनों की लिस्ट
1-हुडा सिटी सेंटर
2- गुरुग्राम सेक्टर 45
3- गुरुग्राम सेक्टर 47
4-साइबर पार्क
5-सेक्टर 48
6- सुभाष चौक
7- गुरुग्राम सेक्टर 72ए
8-हीरो होंडा चौक
9-उद्योग विहार फेज 6
10- गुरुग्राम सेक्टर 37
11- गुरुग्राम सेक्टर 10
12-बसई गांव
13- गुरुग्राम सेक्टर 7
14- गुरुग्राम सेक्टर 9
15- गुरुग्राम सेक्टर 4
16- गुरुग्राम  सेक्टर 5
17-अशोक विहार
18- गुरुग्राम सेक्टर 3
19-बजघेरा रोड
20- पालम विहार
21- पालम विहार एक्सटेंशन
22- गुरुग्राम सेक्टर 22
23- गुरुग्राम सेक्टर 23ए
24-उद्योग विहार फेज 4
25-उद्योग विहार फेज 5
26-साइबर सिटी
27- द्वारका एक्सप्रेसवे सेक्टर 101