Gurugram Metro Update: गुरुग्राम मेट्रो के सबसे पहले यहां बनेंगे 15 स्टेशन, 10-25 प्रतिशत तक बढ़ जाएंगे प्रॉपर्टी के दाम 

 
The first 15 stations of Gurugram Metro will be built here
Gurugram Metro Update: हरियाणा के गुरुग्राम में अगले चार साल तक मेट्रो विकास परियोजना का विकास होगा और मेट्रो पटरी पर दौड़ेगी शुरू हो जाएगी। दरअसल, गुरुग्राम मेट्रो के पहले चरण का काम शुरू हो गया है। पहले चरण का काम करीब 1286 करोड़ रूपये में पूरा होगा।

अधिकारियों का कहना है कि गुरुग्राम मेट्रो परियोजना के पहले चरण में कुल 15.22 किलोमीटर मेट्रो का निर्माण होगा। जिसमें 15 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। वहीं करीब 1.85 किलोमीटर लंबा स्पर बनाया जाएगा, जो द्वारका  एक्सप्रेसवे से कनेक्ट होगा। इसकेअलावा सेक्टर 33 में प्रस्तावित डिपो तक पहुंचने के लिए एक रैंप भी बनाया जाएगा । 

दिल्ली मेट्रो से होगा कनेक्ट 

मिलेनियम सिटी सेंटर को दिल्ली मेट्रो के DMRC स्टेशन से एक इंटरचेंज के जरिए कनेक्ट किया जाएगा।

सबसे पहले ये बनेंगे मेट्रो स्टेशन 

1-सेक्टर 45
2- साइबर पार्क (सेक्टर 46)
3-सेक्टर 47
4-सुभाष चौक
5-सेक्टर 48
6-सेक्टर 33
7-हीरो होंडा चौक
8-उद्योग विहार फेज-6
9-सेक्टर 10
10-सेक्टर 37
11-बसई
12-सेक्टर 9
13-सेक्टर 101

ऐसे होगा मेट्रो का निर्माण 

पहले चरण में मिलेनियम सिटी सेंटर से सेक्टर 101 तक निर्माण किया जाएगा। 

दूसरे चरण में सेक्टर 9 और साइबर हब के बीच मेट्रो कनेक्टिविटी होगी। 

वहीं, तीसरे चरण में सेक्टर 33 में एक मेट्रो डिपो का निर्माण किया जाएगा। 

10 से 25 प्रतिशत तक बढ़ेंगे प्रॉपर्टी के दाम

बता दें कि  गुरुग्राम मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत करीब 28.5 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर बनाया जाएगा। जिसमें कुल 27 स्टेशन शामिल होंगे। इनमें से 13 प्रमुख स्टेशन ऐसे हैं जो सीधे आसपास के रियल एस्टेट बाजार को प्रभावित करेंगे। एक्सपर्ट्स का दावा है कि मेट्रो कनेक्टिविटी से प्रॉपर्टी की कीमतों में 10 से 25 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद जताई है। इसके अलावा, बेहतर सुविधाएं मिलने से निवेशक यहां आकर बड़े निवेश करेंगे।