Gurugram Metro: हरियाणा में चार साल में दौड़ेगी शुरू हो जाएगी मेट्रो, इन इलाकों को होगा सबसे ज्यादा फायदा

दरअसल, यह मेट्रो सेवा नए और पुराने गुरुग्राम को जोड़ेगी। निर्माण कार्य शुरू कराने के बाद मनोहर लाल ने कहा कि देश में 2014 तक केवल 5 शहरों में 248 किलोमीटर मेट्रो सेवा थी। उसे अब बढ़ाकर 24 शहरों में 1066 किलोमीटर कर दिया है, 970 किमी मेट्रो सेवा का कार्य पाइपलाइन में है। इसके पूरा होने पर मेट्रो सेवा प्रदान करने में भारत दुनिया का नम्बर वन देश बन जाएगा।
चार साल में काम होगा पूरा- सीएम सैनी
सीएम नायब ने कहा कि इस मेट्रो सेवा का लाभ हर नागरिक को मिलेगा। सड़क पर जाम कम होगा। इससे यात्रा का समय बचेगा। प्रदूषण घटेगा और रोजगार के नए अवसर बनेंगे। मेट्रो स्टेशनों को सोच-समझकर वहां रखा गया है। जहां सबसे ज्यादा जरूरत है। इनमें गुरुग्राम के सुभाष चौक, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार, पालम विहार, रेलवे स्टेशन शामिल हैं। यह परियोजना अगले चार साल में यह परियोजना पूरी हो जाएगी।