Gurugram Metro: साइबर सिटी को मिला बड़ा तोहफा, नए गुरुग्राम से पुराने गुरुग्राम को कनेक्ट करेगी मेट्रो,काम हुआ शुरू

 
Gurugram Metro: Cyber ​​City gets a big gift, Metro will connect New Gurugram to Old Gurugram, work has started

Gurugram Metro: हरियाणा के गुरुग्राम के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, आज नए गुरुग्राम से पुराने गुरुग्राम तक मैट्रो परियोजना का भूमिपूजन को गया है। जिसके चलते जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। इसी बीच प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरुग्राम भारत का सबसे तेजी से उभरता हुआ शहर है और आने वाले समय में इसकी आबादी लगभग एक करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है। ऐसे में आधुनिक और मज़बूत सार्वजनिक परिवहन प्रणाली शहरवासियों के लिए अनिवार्य हो जाती है।

नए गुरुग्राम को पुराने गुरुग्राम से जोड़ेगी मेट्रो

मंत्री राव नरबीर सिंह ने बताया कि साल 2014 से पहले भी गुरुग्राम प्रदेश को सर्वाधिक राजस्व देता था और आज 2025 में भी विकास एवं राजस्व में अग्रणी है, लेकिन कांग्रेस सरकार के समय सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था अपेक्षित स्तर तक विकसित नहीं हो पाई। वर्ष 2014 के बाद इस दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं और आज इसका बड़ा उदाहरण नए गुरुग्राम को पुराने गुरुग्राम से जोड़ने वाली मैट्रो परियोजना है।

 5,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की आएगी लागत

राव नरबीर सिंह ने कहा कि इस परियोजना का भूमि पूजन गुरुग्राम के लिए एक ऐतिहासिक उपहार है। करीब 28.5 किलोमीटर लंबी इस मेट्रो परियोजना पर लगभग 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी। इसके पूरा होने के बाद गुरुग्राम के विभिन्न सेक्टरों, साइबर हब और नए गुरुग्राम क्षेत्र को पुराने गुरुग्राम से सीधे कनेक्ट होगा।

रोजाना लाखों यात्रियों को होगा फायदा

उन्होंने बताया कि इस परियोजना से रोजाना लाखों यात्रियों को सुविधा मिलेगी। इससे ट्रैफिक जाम की समस्या में कमी आएगी और पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही, रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे और गुरुग्राम की पहचान राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत होगी।

भूमि पूजन में कौन-कौन रहा मौजूद

गौरतलब है कि आज गुरुग्राम के सेक्टर-44 में केंद्रीय शहरी मामलों के मंत्री, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और वर्तमान मुख्यमंत्री  नायब सिंह सैनी की उपस्थिति में इस मेट्रो परियोजना का भूमि पूजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।