Delhi-NCR के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, अपने जन्मदिन पर इन दो बड़ी परियोजनाओं की सौगात दे सकते हैं पीएम मोदी

 
Namo Bharat RRTS and Pink Line extension to open around PM Modi's birthday

Delhi-NCR दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, पीएम मोदी 17 सितंबर को अपने जन्मदिन के आसपास दो बड़े प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन कर सकते है। इनमें एक हैं दिल्ली, गाजियाबाद और मेरठ को कनेक्ट करने वाला 82 किलोमीटर लंबा नमो भारत रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) कॉरिडोर और दूसरा मेट्रो की पिंक लाइन का विस्तार है, जिसमें करीब 12.3 किलोमीटर लंबा मजलिस पार्क-मौजपुर मेट्रो कॉरिडोर शामिल है। 

हर 10 मिनट में मिलेगी नमो ट्रेन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह दोनों परियोजनाएं न केवल दिल्ली के लिए, बल्कि पूरे एनसीआर के लिए भी महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि ये रोजाना लाखों यात्रियों के लिए तेज़, सुगम यात्रा देने वाली है। नमो भारत कॉरिडोर एक प्रमुख प्रोजेक्ट है जिसे दिल्ली को उसके आस-पास के शहरों को जोड़ने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह करीब 82 किलोमीटर लंबा है, जो न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक 11 स्टेशनों तक फैला हुआ है। इसमें 55 किलोमीटर का खंड पहले से ही चालू कर दिया है। बाकी का कॉरिडोर भी पूरी तरह से तैयार हो चुका है और जिसका पिछले महीने सफलतापूर्वक टेस्ट भी हो चुका है। अभी  हर 15 मिनट में ट्रेनें चलती हैं, लेकिन एक बार पूरा कॉरिडोर खुल जाने के बाद हर 10 मिनट में ट्रेन मिलेगी। जिससे लोगों के लिए यात्रा और सुविधाजनक हो जाएगी। 

शिव विहार से सीधा पहुंचेंगे मजलिस पार्क

वहीं मजलिस पार्क-मौजपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के साथ दिल्ली मेट्रो एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने के लिए तैयार है। यह दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के चौथे चरण के विस्तार के तहत पहली लाइन होगी। पिंक लाइन, जो अभी में मजलिस पार्क से शिव विहार तक चलती है और 59 किलोमीटर से अधिक लंबी नेटवर्क की सबसे लंबी लाइन है, अब आठ स्टेशनों वाले नए कॉरिडोर के चालू होने के बाद एक पूर्ण रिंग का रूप ले लेगी।

 

बता दें कि मजलिस पार्क-मौजपुर कॉरिडोर के आठ स्टेशनों होगी। जिनमें बुराड़ी, झड़ौदा माजरा, जगतपुर गाँव, सूरघाट, सोनिया विहार, खजूरी खास, भजनपुरा और यमुना विहार शामिल है।