Gold Storage Limit: जानें अपने घर में कितना सोना रख सकते हैं आप, अगर इससे ज्यादा हुआ तो पड़ सकती है रेड

 
Gold Storage Limit

Gold Storage Limit: भारत में सोना सिर्फ एक धातु नहीं, बल्कि विरासत, परंपरा और आस्था का प्रतीक है। नार्थ से लेकर साउथ तक, पूरे भारत में लोगों का सोने से खासा लगाव है। सोने की कीमत लगातार बढ़ने का एक प्रमुख कारण ये भी हो सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि सोने के बिना शादी हो या कोई त्यौहार हर खुशी अधूरी लगती है। ये ही वजह है कि भारतीय परिवार पीढ़ी-दर-पीढ़ी सोना जमा करते आ रहे हैं।

दरअसल, भारत में सोने की खरीद और स्टोरेज के संबंध में सरकार ने नियम बनाए हैं। जिनका सभी को पालन करना होता है। क्या आप जानते हैं कि आयकर विभाग आपकी सोने की खरीदारी पर भी नजर रखता है? अगर आपके पास तय सीमा से ज़्यादा सोना है और आप उसकी वैधता साबित नहीं कर पाते, तो आपको आयकर विभाग का नोटिस या छापेमारी भी मिल सकती है।

ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आप घर में क़ानूनी तौर पर कितना सोना रख सकते हैं ताकि किसी भी तरह की टैक्स जांच से बचा जा सके। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के अनुसार, आप घर में एक निश्चित मात्रा में सोना रख सकते हैं। इसलिए, आपके पास चाहे जितना भी सोना हो, आपके पास इस बात का प्रमाण होना चाहिए कि आपने उसे कहां से प्राप्त किया है।

कितना सोना रख सकते हैं आप 

आयकर कानून के अनुसार, एक विवाहित महिला अपने पास 500 ग्राम सोना रख सकती है। वहीं अविवाहित महिला के लिए सोने की सीमा 250 ग्राम है। जबकि, परिवार के पुरुषों को केवल 100 ग्राम सोना रखने की परमिशन है।