Gold-Silver Price : सोने-चांदी की नई कीमतें जारी, यहां देखें आज के लेटेस्ट प्राइस

 
New prices of gold and silver released
Gold-Silver Price : अगर आप भी सोना या चांदी खरीदने का प्लान बना रहे है तो ये खबर आपके लिए है। पिछले कई दिनों से सोने-चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक शुक्रवार सुबह तक 24 कैरेट के सोने की कीमत घटकर 109097 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी की कीमत घटकर 124499 रुपये प्रति किलो हो गई। 

वहीं अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 100 रुपये बढ़कर 1,13,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के अबतक के नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गई थी। वहीं चांदी की कीमत 500 रुपये टूटकर 1,28,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई थी। आगे जानिए 24, 23, 22, 18 और 14 कैरेट सोने के ताजा दाम क्या हैं।

यहां देखें सोने-चांदी के ताजा भाव 

सोना 24 कैरेट    109097 रुपये प्रति 10 ग्राम        
सोना 23 कैरेट    108660 रुपये प्रति 10 ग्राम        
सोना 22 कैरेट    99933 रुपये प्रति 10 ग्राम        
सोना 18 कैरेट    81823 रुपये प्रति 10 ग्राम        
सोना 14 कैरेट    63822 रुपये प्रति 10 ग्राम        
चांदी 999    124499 रुपये प्रति किलोग्राम