Gold-Silver Price : सोने-चांदी की कीमतों में आया भारी उछाल, यहां देखें आज के लेटेस्ट प्राइस 

 
Gold-Silver Price
Gold-Silver Price : देश में सोने-चांदी की कीमतों में एक बार फिर से बदलाव हुआ है। अगर आप सोना या चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। बता दें कि सोने-चांदी की कीमतों में एक बार फिर से उछाल देखने को मिला है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक बुधवार सुबह तक 24 कैरेट के सोने की कीमत बढ़कर 110869 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी की कीमत बढ़कर 129300 रुपये प्रति किलो हो गई। 

उधर अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत उछलकर 1,15,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। चांदी भी चढ़कर 1,32,870 रुपये प्रति किलोग्राम ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गई। 

घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमत बढ़कर 1,10,298 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर के पास पहुंच गई। चांदी की कीमत वायदा बाजार में बढ़कर 1,29,720 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई। आगे IBJA के मुताबिक जानिए 24 कैरेट, 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट सोने के ताजा दाम क्या हैं।

यहां देखें सोने-चांदी के ताजा भाव 

सोना 24 कैरेट    110869 रुपये प्रति 10 ग्राम        
सोना 23 कैरेट    110425 रुपये प्रति 10 ग्राम        
सोना 22 कैरेट    101556 रुपये प्रति 10 ग्राम        
सोना 18 कैरेट    83152 रुपये प्रति 10 ग्राम        
सोना 14 कैरेट    64858 रुपये प्रति 10 ग्राम        
चांदी 999    129300 रुपये प्रति किलोग्राम