Haryana : हरियाणा के इस जिले में टूटा घग्घर ड्रेन, 200 एकड़ जमीन जलमग्न

Haryana : हरियाणा के फतेहाबाद जिले से एक बड़ी खबर आई है। यहां भट्टू खंड के गांव रामसरा के पास वीरवार सुबह घग्गर ड्रेन टूटने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सुबह करीब साढ़े आठ बजे ग्रामीणों ने देखा कि ड्रेन के तटबंध में लगभग 20 फुट की दरार आ गई है। लोग तुरंत एकत्र हुए और मिट्टी की बोरियां डालकर दरार को भरना शुरू कर दिया।
200 एकड़ जमीन जलमग्न
मिली जानकारी के अनुसार दरार बढ़कर करीब 35 फुट तक पहुंच गई, जिससे खेतों में पानी भरना शुरू हो गया। अब तक लगभग 200 एकड़ जमीन जलमग्न हो चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक सिंचाई विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है और लोग अपने स्तर पर ही मरम्मत कार्य कर रहे हैं।
इसी बीच इलाके में कभी तेज तो कभी धीमी बारिश जारी रहने से ड्रेन की दरार पाटने में और भी मुश्किलें आ रही हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप और स्थायी समाधान की मांग की है, ताकि फसलों और गांव को बड़े नुकसान से बचाया जा सके।