Ganga Expressway: उत्तर प्रदेश में जल्द बनकर तैयार होगा Ganga Expressway, मेरठ से प्रयागराज तक सफर होगा आसान, जानें कब से होगा शुरू

Ganga Expressway: उत्तर प्रदेश के गंगा एक्सप्रेसवे को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। दरअसल, यह एस्प्रेसवे मेरठ से प्रयागराज तक बनाए जा रहा है। खबरों की मानें, तो अमरोहा की हसनपुर तहसील क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो गया है। अब केवल फिनिशिंग का काम जारी है, जो जल्द ही पूरा हो जाएगा और अगले एक महीने में वाहन फर्राटा भरना शुरू कर देंगे।
जानकारी के मुताबिक, Ganga Expressway का करीब 23 किलोमीटर का हिस्सा अमरोहा जनपद की हसनपुर तहसील क्षेत्र में आता है, जिसका निर्माण कार्य12 अक्टूबर 2025 प्रस्तावित है। यहां पर गंगा एक्सप्रेसवे पर सड़क बनकर तैयार हो गई है। वहीं लाइटिंग का काम भी पूरा हो गया है। इससे रात में गुजरने वाले वाहनों को किसी तरह की समस्या नहीं होगी।
मेरठ से प्रयागराज का सफर होगा आसान
इस Ganga Expressway के शुरू होने से मेरठ से प्रयागराज तक की राह आसान हो जाएगी। वहीं अमरोहा के लोगों का सफर मेरठ और प्रयागराजके लिए आसान हो जाएगा।
क्या बोले अधिकारी
अधिशासी अभियंता राकेश कुमार मोगा ने बताया कि अमरोहा में गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण पूरा हो चुका है। यहां पर थोड़ा फिनिशिंग का काम होना अभी बाकी है। जिसे अगले एक माह में पूरा कर लिया जाएगा। वहीं मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेसवे नवंबर महीने में शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।