Farrukhabad Link Expressway: UP में आगरा-लखनऊ और गंगा को कनेक्ट करने के लिए बनेगा फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे, सीएम योगी कैबिनेट ने दी मंजूरी, जानें पूरी डिटेल

दरअसल, प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने इसके बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से गंगा एक्सप्रेसवे को कनेक्ट किया जाएगा। इसके लिए फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है। जिससे प्रदेश के छह जिलों को फायदा मिलेगा। इन जिलों में इटावा, मैनपुरी, कन्नौज, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर और हरदोई शामिल है। यह लिंक एक्सप्रेसवे 90.838 किलोमीटर का होगा और इसके निर्माण होने से ये सभी जिले आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और प्रयागराज से मेरठ गंगा एक्सप्रेसवे से सीधे कनेक्ट हो जाएंगे। वहीं इसके निर्माण पर करीब 7 हजार 488 करोड़ रुपये खर्च की जाएंगे।
कहां से कहां तक बनेगा फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे
फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे को छह लेन का बनाया जाएगा। यह एक्सप्रेसवे इटावा के कुदरैल गांव से शुरू होगा और फिर फर्रुखाबाद से हरदोई जाएगा और फिर सवाइजपुर में ख़त्म होगा।वहीं ग्रामीणों की सुविधा के लिए एक्सप्रेसवे के किनारे 3.75 मीटर चौड़ी एक सर्विस लेन भी बनाई जाएगी। इसके अलावा लिंक एक्सप्रेसवे पर 65 अंडरपास, चार बड़े पुल, 25 छोटे पुल, दो रेलवे ओवर ब्रिज और एक फ्लाई ओवर भी बनाया जाएगा।
फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण दो चरणों में होगा
फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण दो चरण में किया जाएगा। पहले चरण में इटावा के कुदरैल गांव से नीम करौरी धाम तक 50KM का निर्माण होगा। जबकि, दूसरे चरण में ग्राम नदौरा से गंगा एक्सप्रेसवे पर सवाइजपुर ग्राम हरदोई तक 40.83 किलोमीटर की लंबाई में इसका निर्माण किया जाएगा।
फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे की लागत
फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे करीब 120 मीटर चौड़ा होगा और इस पर 6258.90 करोड़ रुपये की लागत आएगी। वहीं भूमि अधिग्रहण पर 1100 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। लिंक एक्सप्रेस वे का निर्मा पूरा होने के बाद इटावा, कन्नौज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद और शाहजहांपुर के लोगों का सफर काफी आसान हो जाएगा।