Electric Scooter 1 जनवरी से हो जाएगा महंगा, जानें कितने बढ़ेंगे दाम
जानें कितनो होगी बढ़ोतरी
Ather Energy ने कहा कि वो 1 जनवरी से अपने सभी कैटेगरी के स्कूटर की कीमतों में 3000 रुपये तक की बढ़ोतरी करने जा रहा है। कंपनी ने अपने स्कूटरों की कीमत बढ़ाने की वजह भी बताई है।
इस दिन तक मिलेगा 20,000 रुपये तक का बेनिफिट्स
Ather Energy ने कहा कि स्कूटर की कीमतों में ये बढ़ोतरी वैश्विक स्तर पर कच्चे माल, विदेशी मुद्रा और प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी की वजह से की जा रही है। बताते चलें कि एथर एनर्जी के मौजूदा प्रोडक्ट सेगमेंट में 450 सीरीज के स्कूटर और रित्जा शामिल हैं।
इसकी शुरुआती कीमतें 1,14,546 रुपये से लेकर 1,82,946 रुपये के बीच हैं। कंपनी ने कहा कि वे इस समय अपने ‘इलेक्ट्रिक दिसंबर’ ऑफर के तहत देश के कुछ चुनिंदा शहरों में एथर के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की खरीद पर 20,000 रुपये तक के बेनिफिट्स दे रही है।
इनको 40,000 रुपये तक की सब्सिडी देने की प्लानिंग
इसी बीच, सोमवार को दिल्ली की नई ईवी पॉलिसी को लेकर भी एक बड़ा अपडेट आया है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली सरकार जनवरी के पहले हफ्ते तक नई EV पॉलिसी का ड्राफ्ट लेकर आ सकती है। दिल्ली के नए ईवी पॉलिसी में मिडल क्लास को बड़ी राहत देने की तैयारी की जा रही है।
दिल्ली सरकार EV पॉलिसी के ड्राफ्ट में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (स्कूटर और बाइक) की खरीद पर भारी सब्सिडी देने की प्लानिंग कर रही है। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली की नई ईवी पॉलिसी के तहत पेट्रोल टू-व्हीलर से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में शिफ्ट करने पर 35,000 से 40,000 रुपये तक की सब्सिडी दी जा सकती है।
