Double Decker Bus: बस यात्रियों की हुई मौज! इस रुट पर दौड़ेंगी डबल डेकर AC बसें, अगले माह से संचालन शुरू 

 
Double-decker AC buses will run on this route.
Double Decker Bus: बस यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। अगले महीने से नोएडा के बॉटेनिकल गार्डन से ग्रेटर नोएडा वेस्ट और परी चौक रूट पर डबल डेकर AC बसें दौड़ेंगी। सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को बेहतर करने के लिए रोडवेज विभाग ने यह फैसला किया है। वहीं नोएडा डिपो से गांवों के लिए 10 मिनी बसों को चलाया जाएगा। बता दें कि रोडवेज ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच लंबे वक्त से डबल डेकर AC बसें चलाने की योजना थी। 

अगले महीने से बसों का संचालन शुरू 

अब रोडवेज के अधिकारियों ने फैसला लिया है कि अगले महीने दिवाली के आसपास बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक, बसों को 2 रूटों पर चलाया जाएगा। पहला रूट सेक्टर-38A बॉटेनिकल गार्डन से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के किसान चौक तक और दूसरा रूट बॉटेनिकल गार्डन से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होते हुए परी चौक तक रहेगा। इन बसों का सबसे ज्यादा फायदा नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट रूट पर आने-जाने वालों को होगा। मौजूदा समय पर इन रूटों पर कोई बस नहीं चल रही है।

कैबिनेट से मंजूरी मिलना बाकी 

मिली जानकारी के अनुसार बॉटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 रूट को पिछले महीने पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड (PIB) से अनुमति मिली थी। नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NMRC) के अधिकारियों के मुताबिक इस रूट को लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं, लेकिन इस पर अभी कैबिनेट से मंजूरी मिलना बाकी है।

अधिकारियों ने संभावना जताई है कि अगले महीने इस रूट को केंद्र से मंजूरी मिल जाएगी। वहीं नोएडा के सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट होते हुए नॉलेज पार्क-5 तक मेट्रो चलाई जाएगी, संभावना है कि अगले महीने अक्टूबर में PIB से परमिशन मिलेगी।

500 ई-बसें चलाने की योजना

आपको बता दें कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण एरिया में भी 500 ई-बसें चलाने की योजना है। इनमें से 300 बसें नोएडा एरिया में संचालित होगी। तीनों प्राधिकरण पहले फेज में 500 के बजाए 100 बसें चलाने की योजना है। इनमें से करीब 50-60 बसें नोएडा, 15 से 20 बसें ग्रेटर नोएडा और शेष बसें यमुना प्राधिकरण एरिया में संचालित हो जाएंगी। इसे लेकर जल्द सर्वेक्षण शुरू किया जाएगा।

पहले फेज में 15 बसें चलाने की सलाह 

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के CEO रवि कुमार का कहना है कि पहले फेज में व्यस्त रूट पर बसें संचालित होगी। CEO का कहना है कि ग्रेटर नोएडा के पहले फेज में 15 बसें चलाने की सलाह दी गई है।