Diwali Bonus: दिवाली से पहले रेलवे कर्मचारियों की हुई बल्ले- बल्ले, मिलेगा 78 दिन का बोनस, जानें पूरी डिटेल
Updated: Sep 25, 2025, 10:17 IST

Diwali Bonus: रेल कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, कैबिनेट ने 10.91 लाख रेल कर्मचारियों के लिए 78 दिनों के वेतन के बराबर उत्पादकता-आधारित बोनस (PLB) को मंजूरी दे दी है।
जानकारी के मुताबिक, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि गैर राजपत्रित रेलवे कर्मचारी के लिए PLB की अधिकतम देय राशि 17,951 रुपये है। इस पर 1,865.68 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
रेलवे के इन कर्मचारियों को मिलेगा बोनस
यह बोनस लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मास्टर, सुपरवाइजर, टेक्नीशियन पॉइंट्स मैन, ग्रुप सी के कर्मचारी, ट्रैक का रखरखाव करने वाले कर्मचारी, ट्रैक मेंटेनर को दिया जाएगा।
दिवाली से पहले मिलेगा बोनस
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बोनस दिवाली से पहले ही दे दिया जाएगा, जिससे त्योहारी सीजन में कर्मचारियों को राहत मिल सकेगी।