Haryana News: हरियाणा के इस जिले के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, लाडवा से 3 गांव को जाने वाले रोड का निर्माण कार्य हुआ शुरू, 10 करोड़ से ज्यादा होंगे खर्च

 
Construction work of the road going from Ladwa to 3 villages started

Haryana News: हरियाणा के हिसार जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, लाडवा से 3 गांव को जाने वाले रोड का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। अलग-अलग तीन गांवों को जाने वाले तीन रोड का निर्माण शुक्रवार को शुरू हो गया है। इन तीनों सड़कों को बनाने में करीब 10.35 करोड़ रुपए खर्च होंगे। दरअसल, इन सभी कार्यों का शुभारंभ पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा के बेटे संजीव गंगवा ने नारियल फोड़कर किया है। 

ये बनेंगे तीन रोड 

PWD के एक्सईएन जतिन खुराना ने बताया कि पहली सड़क लाडवा से सातरोड खुर्द का 5500 मीटर रोड पर बनाई जाएगी। इस रोड के निर्माण पर करीब 7.50 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

-दूसरा रोड लाडवा से सातरोड कलां के लिए बनाया जा रहा है। यह रोड करीब 35,00 मीटर का बनेगा। इस रोड पर 1.50 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

-जबकि, तीसरा रोड लाडवा से मंगाली कुटिया तक बनाया जाएगा। इस रोड की लंबाई करीब 33,00 मीटर है। इस रोड के निर्माण पर 1.35 करोड़ रुपए का खर्च आने की संभावना है।

कौन-कौन रहा मौजूद

इस दौरान जेई विवेक अग्रवाल, जेई युद्धवीर समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।