Bhiwani Teacher Manisha Case:  भिवानी की टीचर मनीषा की मौत का राज खोलेगा ये शख्स, CBI की टीम पूछताछ के लिए जा सकती है राजस्थान

 
This person will reveal the secret of Bhiwani teacher Manisha's death
Bhiwani Teacher Manisha Case: हरियाणा की भिवानी की टीचर मनीषा की मौत के मामले में सीबीआई पिछले कई दिनों से जांच में लगी हुई। इसी बीच सीबीआई की एक टीम गिगनाऊ और सिंघानी पहुंची। खबरों की मानें, तो  सीबीआई की टीम मनीषा के मामा के घर राजस्थान के गागड़वास भी जाएगी। इस मामले में CBI मनीषा के परिजनों और सभी गवाहों से दो-दो बार पूछताछ कर चुकी है।

जानकारी के मुताबिक, सीबीआई के अधिकारी  तीन बार घटनास्थल सिंघानी का भी मुआयना कर चुके हैं। हालांकि, अब तक मनीषा की मौत से संबंधित कोई सुराग महीं लगा है। वहीं टूटे हुए फोन से डाटा भी रिकवर नहीं किया जा सका है। इसके अलावा AIIMS की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का परिजन अब भी इंतजार कर रहे हैं।

खबरों की मानें, तो सीबीआई जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है। उसी के साथ मनीषा के परिजनों का तनाव भी बढ़ता जा रहा है। शुरुआत में मनीषा के परिजन ग्रामीणों और धरना कमेटी के समक्ष खुलकर बात कर रहे थे मगर अब वे कुछ भी कहने से बचते हुए नज़र आ रहे हैं। अब तक CBI की टीम मनीषा के घर दो बार आ चुकी है। CBI ने घंटों परिजनों से बंद कमरे में बात की है।

मामा से इसलिए करेगी पूछताछ 

बताया जा रहा है कि मनीषा का ननिहाल राजस्थान के गागड़वास में है। अभी तक मनीषा की मौत मामले में ननिहाल में कोई पूछताछ नहीं हुई है। खबरों की मानें, तो सीबीआई मनीषा के मामा से पूछताछ कर सकती है क्योंकि मनीषा के शव के पहले पोस्टमार्टम के दौरान भिवानी जिला नागरिक अस्पताल में मीडिया के सामने उन्होंने ही मर्डर की आशंका जताई थी। उसके बाद ही शव का रोहतक PGI में डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया था। ऐसे में अब मामा से पूछताछ हो सकती है।