Bhiwani Manisha Case: भिवानी की टीचर मनीषा की मौत के मामले में CBI को मिला ठोस सबूत!, आज परिजनों से करेगी पूछताछ

 
Bhiwani Manisha Case: CBI gets solid evidence in the case of death of Bhiwani teacher Manisha!, will interrogate the family members today

Bhiwani Manisha Case: हरियाणा के भिवानी की महिला टीचर मनीषा के मौत मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। खबरों की मानें, तो CBI की टीम दो दिन से पुलिस से मिली रिपोर्ट, सबूत और तथ्यों की स्टडी कर दी है। 

 

जानकारी के मुताबिक, जहां पर मनीषा का शव पड़ा मिला था। वहां बरसाती पानी जमा हो गया था। जिसके चलते CBI पुलिस की ओर से उपलब्ध करवाए उस स्थान और आसपास की फोटो का बारीकी से अध्ययन कर रही है। मनीषा के शव की फोटो और तीनों पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अध्ययन कर रही है। मौके से मिली वस्तुओं और मनीषा के कपड़ों की जांच कर रही है।

मामले में पुलिस ने जो अभी तक जांच की थी उसकी रिपोर्ट का भी CBI अवलोकन कर रही है। इसके साथ ही मौखिक रूप से मामले के पुलिस जांच अधिकारी और सीआईए टीम से केस के संबंध में सभी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी भी ले रहे हैं। CBI के अधिकारियों ने पुलिस की सीआईए टीम के अधिकारियों से मामले की जांच के संबंध में 6 घंटे से भी ज्यादा लंबी बातचीत की है। 

पिता से लगातार संपर्क में है सीबीआई


खबरों की मानें, तो सीबीआई मनीषा के कथित सुसाइड नोट और मामले से जुड़े अन्य कागजी दस्तावेजों का निरीक्षण कर रही है। शायद जब अध्ययन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तब CBI अधिकारी ढाणी लक्ष्मण पहुंचकर मनीषा के परिजनों से बातचीत करेगी। इसके बाद ग्राउंड लेवल पर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।