Anjli Raghav: ​​​​​​​हरियाणा की इस फेमस सिंगर ने किया इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान,पवन सिंह ने सबके सामने छुई कमर, वीडियो वायरल होने के बाद लिया फैसला

 
Haryanvi singer Anjali left the industry

Anjli Raghav: हरियाणवी सिंगर और डांसर अंजलि राघव ने भोजपुरी इंडस्ट्री को छोड़ने का बड़ा ऐलान कर दिया है। यह ऐलान उन्होंने भोजपुरी एक्टर पवन सिंह से परेशान होकर किया है। बताया जा रहा है कि लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर सरेआम भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने सिंगर अंजलि की कमर छुई। जिससे वह काफी परेशान हुईं। जब सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो वायरल हुए तो अंजली सिंह ने भोजपुरी इंडस्ट्री को ही छोड़ दिया। 

दरअसल, वीडियो वायरल होने के बाद काफी विवाद बढ़ गया है। जिसके बाद अंजलि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो डाली और कहा कि राम राम जी, मुझे आपसे एक जरूरी बात करनी है। 2 दिन से मैं परेशान हूं और मुझे लगातार डीएम्स मिल रहे हैं, जिसमें लोग मुझसे ये ही पूछ रहे हैं कि लखनऊ वाली घटना पर मैंने क्यों एक्शन नहीं लिया। क्यों थप्पड़ नहीं मारा? ...कुछ लोग मुझे गलत समझ रहे हैं और मीम्स बना रहे हैं कि मैं तो हंस रही थी, वहां मजे ले रही थी...'

अंजलि ने आगे कहा कि  'मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मुझे क्या करना चाहिए... क्योंकि पवन सिंह खुद लखनऊ के हैं। वहां की पूरी भीड़ उनकी फैन बेस थी। अगर मैंने कुछ भी कहा होता, तो क्या वे मुझे सपोर्ट करते?'

कौन हैं अंजलि राघव अंजलि राघव 

बता दें कि अंजलि राघव ने हरियाणवी गानों से अपनी पहचान बनाई है। वह बॉलीवुड फिल्म तेवर में भी काम कर चुकी हैं। इसके अलावा 'कैरी-रिश्ता खट्टा मीठा' नाम के एक सीरियल में भी काम कर चुकी है। उन्हें हाय रे मेरी मोटो हरियाणवी गाने ने दुनियाभर पहचान दिलाई है। इसके अलावा भी वह कई गानों में काम कर चुकी हैं।