72 साल के दूल्हे ने 27 की दुल्हन से रचाई शादी, पहले चार साल लिव-इन में रहे और फिर ऐसे थामा एक-दूसरे का हाथ

 
27-year-old girl marries 72-year-old groom
राजस्थान का जोधपुर से एक दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां यूक्रेन के रहने वाले एक कपल ने भारतीय तौर-तरीकों से प्रभावित होकर हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की है। बताया जा रहा है कि यह कपल पिछले तीन से चार साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था, लेकिन भारतीय परंपराओं से प्रभावित होकर उन्होंने पारंपरिक तरीक़े से विवाह करने का फैसला लिया। जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

जानकारी के मुताबिक, 72 साल के दूल्हे का नाम स्टानिस्लाव है और दुल्हन का नाम अनहेलीना बताया जा रहा है। जो केवल 27 साल की है। ये दोनों पहली बार भारत आए थे और भारतीय रस्मों और परंपराओं को देखकर दोनों इतने प्रभावित हुए कि दोनों ने सूर्यनगरी जोधपुर में शादी रचाई। 

सात फेरे लेकर पहनाया मंगसूत्र

इस कपल के विवाह को कोऑर्डिनेट करने वाली कंपनी के प्रतिनिधि रोहित और दीपक ने बताया कि दुल्हन अनहेलीना (27) भारतीय रीति-रिवाजों से काफी प्रभावित हैं, इसलिए उन्होंने इस शादी  में हर परंपरा को दिल से निभाया। बुधवार को जोधपुर पहुंचने के बाद इस शादी की रस्में शुरू हुईं थी। दूल्हा राजसी अचकन, साफा और कलंगी पहनकर घोड़ी पर सवार होकर बारात लेकर आया था। वहीं दूल्हे का टीका भी किया गया। इसके बाद वरमाला हुई और फिर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सात फेरे लेकर इस विवाह की सभी रस्मों को पूरा किया गया। इस दौरान दूल्हे ने अपनी दुल्हन को मंगलसूत्र पहनाया और उसकी सिंदूर से मांग भी भरी। यह कपल इस दौरान काफी खुश नजर आया।