भारतीय मार्केट में जल्द लॉन्च होगी 2 नई इलेक्ट्रिक कार, जानें कीमत और फीचर्स
60.1kWh बैटरी पैक
इसमें 60.1kWh बैटरी पैक होगा, जिसकी क्लेम्ड रेंज 450km और फ्रंट-माउंटेड मोटर से 201hp पावर मिलेगी। इंटीरियर में एक मिनिमलिस्ट अप्रोच की उम्मीद कर सकते हैं, जैसा कि उनकी दूसरी SUV में देखा गया है, जिसमें सेंटर टचस्क्रीन ज्यादातर फंक्शन को कंट्रोल करेगी।
जानें कीमत
इसका बाहरी डिजाइन भी पहचाना जा सकता है, जिसमें V-लैंप आगे और पीछे के डिज़ाइन पर हावी है, जबकि इसका सिल्हूट आखिर में सफारी जैसी उठी हुई छत दिखाता है। विनफास्ट लिमो ग्रीन की कीमतें 22 लाख से 26 लाख रुपए के बीच होने का अनुमान है। ये 2026 की पहली तिमाही में आ सकती है। लिमो ग्रीन का मुकाबला BYD eMax 7 से होगा।
जानें विनफास्ट VF3 की खास बातें
MG कॉमेट ने साबित कर दिया है कि माइक्रो EV अच्छी सिटी कार होती हैं और विनफास्ट VF3 के साथ इसका फायदा उठाना चाहती है। कार का छोटा साइज इसे ट्रैफिक में आसानी से चलाने में मदद करेगा। इसका 191mm ग्राउंड क्लीयरेंस खराब सड़कों पर मदद करेगा।
इस कार में 18.6kWh बैटरी, जिसकी क्लेम्ड रेंज 200km से ज्यादा है, ये करीब एक सप्हात तक ऑफिस आने-जाने के लिए काफी होगी। कार में मिलने वाला 43.5hp ज्यादा नहीं लगता, लेकिन कम वजन और कॉम्पैक्ट साइज इसे शहर में घूमने के लिए काफी बनाता है।
विनफास्ट भी बैटरी-एज-ए-सर्विस (BaaS) प्लान देने पर विचार कर रही है। विनफास्ट VF3 के 2026 की पहली छमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है। जिसकी अनुमानित कीमत 8 लाख रुपए से 10 लाख रुपए के बीच होगी। इसका सीधा मुकाबला MG कॉमेट इलेक्ट्रिक से होगा।
