भारतीय मार्केट में जल्द लॉन्च होगी 2 नई इलेक्ट्रिक कार, जानें कीमत और फीचर्स 

 
Two new electric cars will be launched in the Indian market soon.
विनफास्ट ने भारतीय बाजार में VF6 और VF7 इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च की हैं और अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी 2026 में VF3 माइक्रो EV और लिमो ग्रीन थ्री-रो इलेक्ट्रिक MPV लॉन्च करने की योजना बना रही है। तमिलनाडु प्लांट में इनका निर्माण हो सकता है। विनफास्ट लिमो ग्रीन के साथ भारत में 3-रो EV सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है। हालांकि, विनफास्ट इसे फुल-साइज 7-सीटर नाम मानकर 5+2 मानती है। 

 60.1kWh बैटरी पैक 

इसमें 60.1kWh बैटरी पैक होगा, जिसकी क्लेम्ड रेंज 450km और फ्रंट-माउंटेड मोटर से 201hp पावर मिलेगी। इंटीरियर में एक मिनिमलिस्ट अप्रोच की उम्मीद कर सकते हैं, जैसा कि उनकी दूसरी SUV में देखा गया है, जिसमें सेंटर टचस्क्रीन ज्यादातर फंक्शन को कंट्रोल करेगी।

जानें कीमत  

इसका बाहरी डिजाइन भी पहचाना जा सकता है, जिसमें V-लैंप आगे और पीछे के डिज़ाइन पर हावी है, जबकि इसका सिल्हूट आखिर में सफारी जैसी उठी हुई छत दिखाता है। विनफास्ट लिमो ग्रीन की कीमतें 22 लाख से 26 लाख रुपए के बीच होने का अनुमान है। ये 2026 की पहली तिमाही में आ सकती है। लिमो ग्रीन का मुकाबला BYD eMax 7 से होगा।

जानें विनफास्ट VF3 की खास बातें

MG कॉमेट ने साबित कर दिया है कि माइक्रो EV अच्छी सिटी कार होती हैं और विनफास्ट VF3 के साथ इसका फायदा उठाना चाहती है। कार का छोटा साइज इसे ट्रैफिक में आसानी से चलाने में मदद करेगा। इसका 191mm ग्राउंड क्लीयरेंस खराब सड़कों पर मदद करेगा।

इस कार में 18.6kWh बैटरी, जिसकी क्लेम्ड रेंज 200km से ज्यादा है, ये करीब एक सप्हात तक ऑफिस आने-जाने के लिए काफी होगी। कार में मिलने वाला 43.5hp ज्यादा नहीं लगता, लेकिन कम वजन और कॉम्पैक्ट साइज इसे शहर में घूमने के लिए काफी बनाता है।

विनफास्ट भी बैटरी-एज-ए-सर्विस (BaaS) प्लान देने पर विचार कर रही है। विनफास्ट VF3 के 2026 की पहली छमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है। जिसकी अनुमानित कीमत 8 लाख रुपए से 10 लाख रुपए के बीच होगी। इसका सीधा मुकाबला MG कॉमेट इलेक्ट्रिक से होगा।