Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में इस रास्ते पर बनाए जाएंगे 2 नए फ्लाईओवर, NHAI ने तैयार किया डिजाइन, देखें पूरी रिपोर्ट

 
new flyovers will be built on this road in Gurugram, Haryana, NHAI has prepared the design, see full report

Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम से बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, हीरो होंडा चौक से उमंग भारद्वाज चौक तक प्रस्तावित सड़क का रेनोवेशन जल्द शुरू हो जाएगा। इसको लेकर योजना को गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GDMA) ने प्राथमिक मंजूरी दी है। इस सड़क पर दो फ्लाईओवर का निर्माण होगा। इसका डिजाइन भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने बनाया है। इस मुख्य सड़क की लंबाई करीब 3 किलोमीटर बताई जा रही है। रोजाना इस सड़क पर करीब 70 हजार से ज्यादा वाहन गुजरते है।

दरअसल, इस सड़क के एक ओर गांव खांडसा और सेक्टर-10ए है। वहीं दूसरी ओर गांव मोहम्मदपुर झाड़सा सेक्टर-37 का इंडस्ट्रियल एरिया और सरस्वती एंक्लेव कॉलोनी है। बताया जा रहा है कि शुरुआत में इस सड़क को एलिवेटिड बनाने प्लानिंग थी। हालांकि, अधिक खर्च होने के बाद इस मुख्य सड़क पर केवल उमंग भारद्वाज चौक पर फ्लाईओवर की प्लानिंग बनाई गई है। वहीं दो महीने पहले केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के आदेश के बाद खांडसा और सेक्टर-37सी के ऊपर से फ्लाईओवर निर्माण की योजना बनाई गई है।  

कहां से कहां तक बनेगी सड़क

खबरों की मानें, तो प्राथमिक रूप से मंजूर योजना के तहत हीरो होंडा चौक अंडरपास से निकलने के बाद एक फ्लाईओवर तैयार किया जाना है, जो सेक्टर-10 के मौजूदा बिजली घर के पास जाकर उतरेगा। इसके 300 मीटर के बाद से उमंग भारद्वाज चौक का फ्लाईओवर बनना शुरू हो जाएगा। यह दोनों फ्लाईओवर तीन-तीन लेने के बनाने प्रस्तावित है। इसके साथ ही सेक्टर-37 कट के पास यूटर्न बनाया जाएगा। इसके अलावा सेक्टर-37 से हीरो होंडा चौक जाने के लिए एक मोड़ तैयार किया जाएगा। वहीं खांडसा और सेक्टर-37C के ऊपर बनने वाले फ्लाईओवर की ऊंचाई साढ़े चार मीटर की बनाई जाएगी।