Success Story: IPS अमृत जैन ने बार-बार फेल होने के बाद भी नहीं मानी हार, बिना कोचिंग के ऐसे क्रैक की UPSC
NIT वारंगल से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में B.Tech की पढ़ाई-
अमृत जैन वर्तमान में यूपी के अलीगढ़ जिले में ASP के पद पर कार्यरत है। वह राजस्थान के भीलवाड़ा से है। उन्होंने NIT वारंगल से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई पूरी की और फिर Czech टेक्निकल यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की।
पहले प्रीलिम्स में भी नहीं हुआ पास
अपनी पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने एक प्राइवेट कंपनी में अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन नौकरी करने के कुछ समय बाद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा देने की सोची। साल 2016 में अमृत जैन ने बिना पढ़ाई किए यूपीएससी की परीक्षा दी थी। लेकिन उस समय वे फेल हो गए। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और गलतियों में सुधार करते हुए सही रणनीति बनाई।
तीसरी बार मेहनत रंग लाई
दो बार फेल होने के बाद साल 2018 में तीसरी बार यूपीएससी की परीक्षा दी थी और इस बार अमृत की मेहनत रंग लाई। उन्होंने UPSC की परीक्षा पास कर ली थी। साल 2018 में उन्हें रिजर्व लिस्ट में रखा था, जिसके बाद वह इंडियन डिफेंस अकाउंट सर्विस में शामिल हो गए थे। हालांकि इसके बाद उन्होंने तीन बार लगातार यूपीएससी की परीक्षा दी और तीनों की बार सफल रहे। उन्हें 2019 में 321वीं रैंक, 2020 में 96 रैंक और 2021 में 179 रैंक मिली थी। बता दें, यूपीएससी की परीक्षा को पास करने के लिए उन्होंने कोई कोचिंग नहीं ली थी।
IAS बनने का सपना नहीं हुआ पूरा
4 बार UPSC परीक्षा पास करने के बाद उन्हें आईपीएस अधिकारी का पद मिला लेकिन उनका आईएएस बनने का सपना अधूरा रह गया। अमृत ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह IAS अधिकारी नहीं बन पाया लेकिन इसका कोई पछतावा नहीं है।
