Success Story: अनुकृति शर्मा NASA की नौकरी छोड़ बनी IPS, 5वीं बार में मिली सफलता; पढ़ें संघर्ष की कहानी 

 
Anukriti Sharma left her job at NASA to become an IPS officer.
Success Story: UPSC देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। हर साल लाखों युवा इसकी तैयारी करते हैं लेकिन कुछ चुनिंदा युवा ही इसमें सफल हो पाते हैं। कुछ युवा कई प्रयासों के बाद भी परीक्षा पास करने में असफल हो जाते हैं, लेकिन कुछ होनहार युवा पहले ही प्रयास में यूपीएससी पास कर सफलता प्राप्त कर लेते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला अफसर के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने देशी की सेवा के लिए NASA की नौकरी को ठुकरा दिया। हम बात कर रहे हैं IPS अनुकृति शर्मा। आइए IPS अनुकृति शर्मा की सफलता की कहानी जानते हैं। 

कड़े संघर्ष के बाद मिली सफलता  

अनुकृति शर्मा ने नाशा की नौकरी जॉब छोड़कर यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। एक बार नहीं, दो बार नहीं ब्लकि 5वीं कोशिश के बाद यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल की। आइए IPS अनुकृति शर्मा की सफलता की कहानी जानते हैं। 

अनुकृति की पढ़ाई-लिखाई

राजस्थान में जन्मी अनुकृति जयपुर की रहने वाली है और यहीं से उन्होंने अपनी स्कूलिंग की है। इंडो भारत इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ने के बाद उन्होंने बीएसएमएस की डिग्री हासिल की है. इसकी पढ़ाई उन्होंने कोलकाता के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च से की है. इसके बाद ह्यूस्टन की राइस यूनिवर्सिटी में उन्हें वॉल्केनो रिसर्च में पीएचडी प्रोग्राम के लिए सिलेक्ट किया गया था। 

छोड़ी 2 लाख की नौकरी

PHD स्टडी के दौरान ही उन्हें नासा से जॉब ऑफर मिला और उन्होंने जॉइन कर लिया. जहां उनकी प्रति माह सैलरी 2 लाख रुपये से ज्यादा रही थी. हालांकि, सैलरी और नासा की नौकरी को ठुकराकर उन्होंने भारत वापसी का सोचा और यहां आकर सिविल परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी. आईपीएस अधिकारी बनने के सपने को पूरा करने के लिए अनुकृति ने अपनी लाखों रुपये की नौकरी को ठुकरा दिया.

5वीं बार में मिली सफलता

साल 2014 में अनुकृति ने यूपीएससी सीएसई परीक्षा की तैयारी शुरू की. पहले अटेम्प्ट 2015 में दिया और प्रीलिम्स परीक्षा में सफलता हासिल कर ली. हालांकि, यूपीएससी मुख्य परीक्षा में सफल न हो सकी. इसके बाद दूसरी कोशिश की और उसमें प्रीलिम्स में भी पास न हो पाई.

तीसरे प्रयास के बाद चौथी कोशिश 2018 में की ओर 355वीं रैंक हासिल की. ऐसे में उनका सिलेक्शन भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के लिए हुआ मगर सपना IPS अधिकारी बनने का था. इस वजह से उन्होंने फिर से 2020 में प्रयास किया और 5वीं बार में अनुकृति को सफलता हासिल हुई और वो IPS अधिकारी बन गईं।