Sarkari Noukri: 10वीं पास के लिए निकली ड्राइवर के पदों पर भर्ती, जल्दी करें आवेदन

तेलंगाना राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (TSLPRB) ने 1743 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 8 अक्टूबर से शुरू हो रही है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट tgprb.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। Sarkari Noukri 2025
वैकेंसी डिटेल्स :
पद का नाम पदों की संख्या
ड्राइवर 1000
श्रमिक 743
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : Sarkari Noukri 2025
10वीं पास
उम्मीदवारों को 1 जुलाई 2025 तक एसएससी या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। Sarkari Noukri 2025
ड्राइवर पद के लिए आवेदकों के पास कम से कम 18 महीने तक भारी यात्री मोटर वाहन (HPMV), भारी माल वाहन (HGV) या परिवहन वाहन चलाने का वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
यह लाइसेंस नोटिफिकेशन की तारीख यानी 17 सितंबर 2025 तक मान्य होना चाहिए।
एज लिमिट : Sarkari Noukri 2025
ड्राइवर :
22 - 35 साल
श्रमिक Sarkari Noukri 2025
18 - 30 साल
अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
फीस :
ड्राइवर :
अन्य सभी : 600 रुपए Sarkari Noukri 2025
तेलंगाना के अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के स्थानीय उम्मीदवार : 300 रुपए
श्रमिक :
अन्य सभी : 400 रुपए
तेलंगाना के एससी/एसटी, स्थानीय उम्मीदवार : 200 रुपए
सैलरी : Sarkari Noukri 2025
ड्राइवर :
20,960 - 60,080 रुपए प्रतिमाह
श्रमिक :
16,550 - 45,030 रुपए प्रतिमाह Sarkari Noukri 2025
सिलेक्शन प्रोसेस :
ड्राइवर :
फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट
ड्राइविंग टेस्ट Sarkari Noukri 2025
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
मेडिकल टेस्ट
10वीं के मार्क्स और लाइसेंस एक्सपीरियंस के बेसिस पर
श्रमिक : Sarkari Noukri 2025
एकेडमिक स्कोर के बेसिस पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी
सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन
ऐसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट tgprb.in पर जाएं। Sarkari Noukri 2025
होमपेज पर उपलब्ध “Driver/Worker Registration” लिंक पर क्लिक करें।
नया रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन कर आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ाएं। Sarkari Noukri 2025
फॉर्म भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
फीस का भुगतान करें।
आवेदन पूरा होने पर फॉर्म सब्मिट कर दें। Sarkari Noukri 2025
आगे की जरूरत के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर रखें।