Sainik School में टीचर के पदों पर निकली भर्ती, फटाफट करें आवेदन

 बीएड (B.Ed) पास युवाओं के लिए सैनिक स्कूल ने TGT और PGT के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 8 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। 
 
Recruitment for the post of teacher in Sainik School
Sainik School Jobs: शिक्षक की नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका आया है। बीएड (B.Ed) पास युवाओं के लिए सैनिक स्कूल भुवनेश्वर (ओडिशा) ने TGT और PGT के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 8 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। 

कितने पदों पर भर्ती?

  • PGT (जीव विज्ञान) – 1 पद (नियमित आधार पर)
  • PGT (सामाजिक विज्ञान) – 1 पद (संविदा आधार पर)
  • TGT (गणित) – 1 पद (संविदा आधार पर)
  • कुल मिलाकर 3 पदों पर भर्ती की जा रही है।

योग्यता क्या होनी चाहिए?

उम्मीदवार के पास NCTE से मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में स्नातक डिग्री होनी चाहिए। और बीएड (B.Ed) अनिवार्य है। ज्वाइंट डिग्री धारक भी आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा

PGT (जीव विज्ञान) – 21 से 40 वर्ष तक और TGT (गणित) व PGT (सामाजिक विज्ञान) – 21 से 35 वर्ष तक आवेदन कर सकते हैं।

वेतन कितना मिलेगा?

  • PGT (जीव विज्ञान) – ₹47,600 प्रति माह
  • TGT (गणित) – ₹54,000 प्रति माह
  • PGT (सामाजिक विज्ञान) – ₹54,000 प्रति माह
  • संविदा पदों पर चयन होने पर भी आकर्षक सैलरी दी जाएगी।


चयन प्रक्रिया

चयन 3 चरणों में होगा:

  • लिखित परीक्षा
  • कौशल परीक्षा
  • साक्षात्कार
  • केवल उन्हीं उम्मीदवारों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा जो लिखित परीक्षा में न्यूनतम अंक प्राप्त करेंगे।

आवेदन शुल्क

  • सामान्य वर्ग: ₹400 (गैर-वापसी योग्य)
  • महिला, एससी/एसटी वर्ग: शुल्क में छूट
  • शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले sainikschoolbhubaneswar.edu.in पर जाएं।
  • नोटिफिकेशन पढ़ें और आवेदन पत्र डाउनलोड करें।
  • भरे हुए फॉर्म को नीचे दिए पते पर भेजें:
  • प्रधानाचार्य,
  • सैनिक स्कूल भुवनेश्वर,
  • डाकघर - सैनिक स्कूल,
  • भुवनेश्वर, जिला - खुर्दा,
  • ओडिशा - 751005