Police Constable के 1,715 पदों पर होगी भर्ती, नोटिफिकेशन हुआ जारी; इस दिन से आवेदन शुरू
Dec 7, 2025, 11:33 IST
Police Constable Recruitment 2025 : पुलिस में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आई है। स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (SLPRB), असम ने पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 का नया नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के मध्यमा से कुल 1715 पदों को भरा जाएगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 16 दिसंबर 2025 से शुरू हो रही है। ीचु व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जाकर 16 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते है।
कुल 1,715 पदों में से कॉन्स्टेबल (आर्म्ड ब्रांच – AB) के 663,कॉन्स्टेबल और (अनआर्म्ड ब्रांच – UB) के 1,052 पद आरक्षित है।
शैक्षणिक योग्यता:
- अनआर्म्ड ब्रांच (UB) :
- क्लास 12 वीं पास
- आर्म्ड ब्रांच (AB) :
- 10वीं पास
शारीरिक योग्यता :
- हाइट :
- पुरुष :
- जनरल, ओबीसी, एमओबीसी : 162.5 सेमी
- एससी : 162.5 सेमी
- एसटी (P)/ एसटी (H) : 160 सेमी
महिला :
- जनरल, ओबीसी, एमओबीसी : 154 सेमी
- एससी : 154 सेमी
- एसटी (P)/ एसटी (H) : 152 सेमी
चेस्ट :
- सिर्फ पुरुषों के लिए :
- जनरल, ओबीसी, एमओबीसी :
- सामान्य : 80 सेमी
- चेस्ट फुलाने पर : 85 सेमी
- एससी/एसटी (P) :
- सामान्य 80 सेमी
- चेस्ट फुलाने पर : 85 सेमी
- एसटी (H) :
- सामान्य : 78 सेमी
- चेस्ट फुलाने पर : 83 सेमी
एज लिमिट :
- न्यूनतम : 18 साल
- अधिकतम : 25 साल
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी।
सैलरी :
- 14,000 - 70,000 रुपए प्रतिमाह
- अन्य अलाउंस का लाभ भी मिलेगा।
सिलेक्शन प्रोसेस :
- फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)
- फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)
- रिटन एग्जाम (ऑब्जेक्टिव-टाइप)
ऐसे करें आवेदन :
- असम पुलिस विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट slprbassam.in पर जाएं।
- एक वैलिड मोबाइल नंबर और ईमेल ID का इस्तेमाल करके 16 दिसंबर 2025 से 16 जनवरी 2026 तक रजिस्ट्रेशन करें।
- जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें।
- फॉर्म में मांगी गई सभी डिटेल्स दर्ज करें।
- अपने फोटो, सिग्नेचर स्कैन करके मांगे गए साइज में अपलोड करें।
- फॉर्म सब्मिट करें।
- इसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।
