Railway Recruitment 2025: रेलवे में नौकरी करने का सुनहरा मौका, जल्द निकलेगी 50,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती

 
 Recruitment for more than 50,000 posts will be announced soon in Railways

Railway Recruitment 2025: भारतीय रेलवे में नौकरी करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है।  रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है। जिसके तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में 50,000 से अधिक पदों पर भर्तियां निकालने की तैयारी चल रही है। जल्द ही इन भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। 

 

रेल मंत्रालय के एक प्रेस नोट में कहा गया है कि रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने नवंबर 2024 से 55,197 रिक्तियों वाली सात विभिन्न अधिसूचनाओं के लिए 1.86 करोड़ से ज्यादा उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं (सीबीटी) कराई है।  इससे RRB वित्तीय वर्ष 2025-26 में 50,000 से ज्यादा उम्मीदवारों को नौकरियां दी जा सकेगी। इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में आरआरबी की ओर से 9,000 से ज्यादा नियुक्तियां जारी की जा चुकी हैं।

 

ई-केवाईसी आधारित आधार से मिली सफलता

वहीं भर्ती की पारदर्शिता बढ़ाने के लिए, मंत्रालय ने ई-केवाईसी आधारित आधार प्रमाणीकरण की शुरुआत की, जिससे उम्मीदवारों की पहचान प्रमाणित करने में 95% से अधिक सफलता मिली है। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के माध्यम से नकल को रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए हैं।