इंटेलिजेंस ब्यूरो में 362 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से आवेदन शुरू
Updated: Nov 20, 2025, 14:44 IST
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक जरूरी खबर आई है। गृह मंत्रालय के अंतर्गत इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ की भर्ती निकाली है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in या ncs.gov.in पर जाकर 22 नवंबर 2025 से आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन आखिरी तारीख 14 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 362 पदों को भरा जाएगा।
वैकेंसी डिटेल्स :
इन पदों में से जनरल कैटेगरी के लिए 160, ओबीसी कैटेगरी के लिए 72, एससी के लिए 42, एसटी के लिए 54 और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 32 पद आरक्षित किये गए है। जानकारी के लिए बता दें कि उम्मीदवार जिस राज्य के लिए आवेदन कर रहे हैं, इससे संबंधित डोमिसाइल सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता:
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास।
आयु सीमा :
- न्यूनतम : 18 साल
- अधिकतम : 25 साल
- ओबीसी : 3 साल की छूट
- एसटी/एससी : 5 साल की छूट
- पीडब्ल्यूडी : 10 साल की छूट
- उम्र की गणना 14 दिसंबर 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
आवेदन शुल्क :
- जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 650 रुपए
- अन्य : रिक्रूटमेंट प्रोसेसिंग चार्ज के रूप में 550 रुपए
- एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, महिला, एक्स सर्विसमैन : नि:शुल्क
चयन प्रक्रिया :
- टियर-1
- टियर-2
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- मेडिकल टेस्ट
सैलरी :
- पे मैट्रिक्स लेवल 1 के तहत 18000 - 56,900 रुपए प्रति माह
- अन्य अलाउंस का लाभ भी मिलेगा।
एग्जाम पैटर्न :
- टियर-1 एग्जाम :
- प्रश्नों की संख्या : 100
- टाइप : एमसीक्यू
- हर प्रश्न पर मिलने वाला अंक : 1
- ड्यूरेशन : 1 घंटा
- नेगेटिव मार्किंग : एक चौथाई अंक
टियर-2 एग्जाम :
- पेपर टाइप : डिस्क्रिप्टिव
- सब्जेक्ट : इंग्लिश लैंग्वेज, कॉम्प्रिहेंशन
- कुल अंक : 50
- ड्यूरेशन : 1 घंटा
कैटेगरी वाइस कट ऑफ :
- जनरल : 30%
- ओबीसी : 28%
- एससी/एसटी : 25%
- ईडब्ल्यूएस : 30%
जानें कैसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट.ncs.gov.in या mha.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
- नए पेज पर एक पीडीएफ खुलेगी, जिसमें दिए गए लिंक को ब्राउजर में टाइप करें।
- ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
- मांगी गई जरूरी डिटेल्स के साथ योग्यता , अनुभव, फोटो और स्कैन सिग्नेचर अपलोड करें।
- ऑफिशियल पेमेंट पोर्टल के माध्यम से अपनी एप्लिकेशन फीस जमा करें।
- 'सब्मिट' से पहले अपने फॉर्म का एक बार रिव्यू कर लें।
- फॉर्म सब्मिट करने के बाद कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
- इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।
