पहली बार ऑनलाइन पोर्टल लागू
इसके साथ ही ब्रेस्ट फीडिंग के प्रति जागरूकता बढ़ाने, टेंडर प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने और लाडली लक्ष्मी बेटियों के ड्रॉपआउट के मामलों की गहन जांच के आदेश दिए। CM मोहन यादव ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भर्ती के लिए देश में पहली बार मध्य प्रदेश ने पूरी तरह ऑनलाइन पोर्टल लागू किया है।
1. शहरी आंगनवाड़ियों में गर्म भोजन
2026 से सेंट्रल किचन मॉडल लागू होगा, जिससे बच्चों को पौष्टिक गर्म भोजन मिलेगा।
2. शाला पूर्व शिक्षा पर बड़ा निवेश
2047 विज़न के तहत निपुण भारत मिशन आधारित विकास कार्ड लागू कर गुणवत्ता में सुधार।
3. लाड़ली लक्ष्मी योजना का विस्तार
34 लाख बालिकाओं को छात्रवृत्ति और प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
4. आंगनबाड़ी भवन निर्माण
अगले तीन वर्षों में 9,000 नए आंगनबाड़ी भवन बनाए जाएंगे।
महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रमुख उपलब्धियां
- PMMVY में 9.70 लाख गर्भवती महिलाओं को 512 करोड़ से अधिक सहायता
- लाडली बहना योजना के तहत 36,778 करोड़ रुपये का अंतरण
- 1.72 लाख महिलाओं को मदद, महिला हेल्पलाइन और वन स्टॉप सेंटर से सहायता
- 1.89 लाख पौधारोपण
- 6,520 ड्राइविंग लाइसेंस
- 8,637 बालिकाओं को प्रतियोगी परीक्षा प्रशिक्षण
- 12,670 आंगनवाड़ी केंद्र ‘सक्षम आंगनवाड़ी’ घोषित
