Jobs News : नौकरियां ही नौकरियां! बिजली कंपनियों में 49,263 पदों पर होगी भर्ती, फटाफट जानें पूरी डिटेल्स

विद्युत वितरण कंपनियों में 49,263 नए पदों पर भर्ती के लिए मंजूरी दे दी है। इस दौरान नए आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना, 35 लाख किसानों के जलकर पर ब्याज और पेनल्टी माफ करने और स्टांप अधिनियम में संशोधन सहित अन्य प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।

 
There will be recruitment for 49,263 posts in power companies

Jobs News : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशी की खबर सामने आई है। मध्यप्रदेश में मोहन यादव सरकार ने 9 जुलाई 2025 को हुई कैबिनेट बैठक में विद्युत वितरण कंपनियों में 49,263 नए पदों पर भर्ती के लिए मंजूरी दे दी है। इस दौरान नए आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना, 35 लाख किसानों के जलकर पर ब्याज और पेनल्टी माफ करने और स्टांप अधिनियम में संशोधन सहित अन्य प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।

बिजली कंपनियों में 49,263 पदों पर होगी भर्ती

MP में तीन विद्युत वितरण कंपनियां (पूर्व, मध्य और पश्चिम क्षेत्र) हैं। जहां कर्मचारियों की कमी के चलते वर्कलोड ज्यादा है। कामकाज सुधारने और आउटसोर्स पर निर्भरता कम करने 49,263 नए नियमित पद स्वीकृत किए गए हैं। इससे 77,298 नियमित कर्मचारी हो जाएंगे।

इन पदों पर होगी भर्ती

  • सहायक यंत्री: 211
  • जूनियर इंजीनियर: 1,339
  • लाइन सहायक: 8,094
  • लाइन परिचारक: 20,118
  • तकनीकी और प्रशासनिक पद

संविदाकर्मी भी ले सकेंगे हिस्सा 

सरकार के अनुसार इन नई भर्तियों से वर्तमान में कार्यरत संविदा कर्मचारी और इंजीनियर्स को खतरा नहीं है। तीन विद्युत वितरण कंपनियों में उनकी सेवाएं पहले की तरह यथावत रखी जाएंगी। संविदा कर्मचारी भी स्थायी भर्तियों में हिस्सा ले सकेंगे। उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।

आंगनबाड़ी के 134 पदों पर होगी भर्ती

CM मोहन यादव की अध्यक्षता वाली कैबिनेट ने बुधवार को 66 नवीन आंगनवाड़ी केन्द्रों की स्थापना को भी मंजूरी दी है। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत स्वीकृत इन आंगनबाड़ी केंद्रों में 134 नए पद सृजन हुए हैं। जल्द ही इन पदों पर भी भर्ती की जाएगी।