Jobs News : कृषि विभाग में निकली 281 पदों पर बंपर भर्ती, फटाफट करें आवेदन

 इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर 26 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। 
 
Bumper recruitment for 281 posts in Agriculture Department
Jobs News : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने कृषि विभाग में सहायक कृषि अभियंता के 281 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर 26 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। 


एक बार OTR पूरा हो जाने के बाद उसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकता। इसलिए आवेदन से पहले सभी जानकारियों की ठीक से जांच कर लें। OTR नंबर के जरिए ही आप भर्ती के लिए आवेदन कर पाएंगे। इस पद के लिए प्रतियोगी परीक्षा 19 अप्रैल 2026 को आयोजित होने की संभावना है। चयन पूरी तरह से मेरिट और परीक्षा प्रदर्शन के आधार पर होगा।

जानें कैसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या राजस्थान सरकार के SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर लॉगिन करना होगा। 
आवेदन से पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) अनिवार्य है, जिसमें नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम, जेंडर और पहचान दस्तावेज जैसे आधार, पैन या वोटर ID अपलोड करना ज़रूरी है।

हर पद से जुड़ी विस्तृत जानकारी RPSC की वेबसाइट पर उपलब्ध है। 

RPSC क्या है?

आपको बता दें कि RPSC यानी राजस्थान लोक सेवा आयोग, राज्य सरकार का एक संवैधानिक निकाय है जो राजस्थान में विभिन्न सरकारी विभागों में भर्तियों की जिम्मेदारी निभाता है। यह आयोग RAS, RTS, RPS जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं के जरिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करता है।