Hisar ITI Jobs: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हिसार में मेगा जॉब फेयर 16 दिसंबर को

 
Hisar ITI Jobs: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हिसार में मेगा जॉब फेयर 16 दिसंबर को

हिसार, 10 दिसंबर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तोशाम रोड हिसार में 16 दिसंबर को मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है।यह जानकारी संस्थान की प्रधानाचार्या प्रेम किरण ने बताया कि मेगा जॉब फेयर का उद्देश्य आईटीआई पास आउट ट्रेनीज को रोजगार उपलब्ध कराकर उनके परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाना है।

उन्होंने बताया कि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के आदेशानुसार इस मेगा जॉब फेयर के लिए सभी राजकीय आईटीआई की शिक्षुता शाखा, संबंधित अनुदेशक, वर्ग अनुदेशक तथा कर्मचारी पूर्ण तत्परता के साथ तैयारियों में जुटे हुए हैं। मेगा जॉब फेयर के लिए उपप्रधानाचार्य नीरज लिखा तथा एपीओ को इंचार्ज नियुक्त किया गया है, जबकि कार्यक्रम का संचालन वर्ग अनुदेशिका तथा जेएपीओ रितु अरोड़ा की निगरानी में संपन्न होगा।


मेगा जॉब फेयर के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उपप्रधानाचार्य नीरज लिखा ने बताया कि हरियाणा की विभिन्न बड़ी कंपनियां इस मेले में भाग लेंगी और विभिन्न ट्रेड से आईटीआई पास आउट ट्रेनीज का इंटरव्यू लेकर चयनित अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर लेटर प्रदान करेंगी।

उन्होंने बताया कि जो भी आईटीआई पास आउट ट्रेनी इस जॉब फेयर में भाग लेना चाहते हैं, वे दिए गए लिंक  https://forms.gle/NGZ4azSC4fNqPuBd8 पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करवाएं तथा 16 दिसंबर को सुबह 9 बजे अपने बायोडाटा सहित राजकीय आईटीआई हिसार में समय पर पहुंचना सुनिश्चित करें।