Bank Jobs : बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑफिसर के 2500 पदों पर निकली भर्ती, यहां जानें आवेदन से जुड़ी पूरी डिटेल

 
Bank Jobs : बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑफिसर के 2500 पदों पर निकली भर्ती, यहां जानें आवेदन से जुड़ी पूरी डिटेल
Bank Jobs : बैंक एग्जाम की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आई है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने लोकल बैंक ऑफिसर्स के 2500 पदों पर भर्ती निकाली हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर 24 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा, भाषा प्रवीणता परीक्षण, साइकोमेट्रिक टेस्ट और GD के माध्यम से किया जाएगा। CBT एग्जाम में सफल होने वाले कैंडिडेट आगे की चयन प्रक्रिया में शामिल होंगे। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट बैंक की द्वारा जारी आधिकारिक वैकेंसी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं। Bank Jobs

जानें योग्यता

  • लोकल बैंक ऑफिसर पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए, जिसमें एकीकृत दोहरी डिग्री (IDD) शामिल हो।
  • चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए), कॉस्ट अकाउंटेंट, इंजीनियरिंग और मेडिकल डिग्री वाले अभ्यर्थी भी अप्लाई कर सकते हैं।

आयु सीमा

  • आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • अधिकतम उम्र सीमा में एससी व एसटी कैटेगरी के 5 वर्ष।
  • ओबीसी को 3 वर्ष की छूट दी गई है।

आवेदन शुल्क

  • जनरल, ओबीसी और EWS कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 850 रुपए एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी।
  • महिला, एससी ,एसटी और दिव्यांग श्रेणी के आवेदकों के लिए 175 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।
  • फीस ऑनलाइन मोड में जमा कर सकते हैं। Bank Jobs

जानें कैसे करें अप्लाई

  • BOB की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए Careers टैब पर जाएं.
  • यहां LBO अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
  • अब आवेदन फाॅर्म भरें और डाॅक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • एप्लीकेशन फी जमा करें और सबमिट करें.