ASI-सूबेदार और स्टेनो के 500 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से आवेदन शुरू; देखें परीक्षा का पूरा शेड्यूल

 
Recruitment for 500 posts of ASI-Subedar and Steno

Jobs News : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक खुशी की खबर आई है। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने सूबेदार/स्टेनो के 100 और सहायक उप निरीक्षक (ASI) के 400 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 3 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती गृह विभाग के निर्देशानुसार, पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रस्तावित की गई थी। बता दें कि 10 दिसंबर को परीक्षा का आयोजना किया जाएगा।

पदों का विवरण

  • सूबेदार (अनु सचिवीय शीघ्रलेखक), सामान्य शाखा: 90
  • सूबेदार (अनु सचिवीय शीघ्रलेखक) विशेष शाखा: 10
  • सहायक उप निरीक्षक (ASI) सामान्य शाखा: 110
  • सहायक उप निरीक्षक (ASI) मैदानी इकाई:220
  • सहायक उप निरीक्षक (ASI) विशेष शाखा: 55
  • सहायक उप निरीक्षक (ASI) अपराध अनुसंधान: 15 

जरूरी तारीखें 

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू: 3 अक्टूबर 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 17 अक्टूबर 2025
  • परीक्षा तिथि: 10 दिसंबर 2025 से
  • परीक्षा केंद्र: 11 शहरों में होगी परीक्षा

ASI, सूबेदार और स्टेनो भर्ती परीक्षा मध्य प्रदेश के 11 शहरों में होगी। इनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रीवा, रतलाम, सागर, सतना, सीधी, उज्जैन शामिल हैं।

जानें परीक्षा शेड्यूल

मध्य प्रदेश में ASI, सूबेदार और स्टेनो भर्ती परीक्षा 10 दिसंबर को दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह : 9:30 से 11:30 बजे तक होगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को सुबह 7:30 से 8:30 बजे तक परीक्षा हाल में पहुंचना होगा। इसी तरह दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक होगी। इसके लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 12:30 से 1:30 बजे तक निर्धारित है।

परीक्षा शुल्क

  • सामान्य/अनारक्षित वर्ग: ₹500
  • SC/ST/OBC/EWS वर्ग: ₹250
  • नियम पुस्तिका और आवेदन प्रक्रिया

मध्य प्रदेश में ASI, सूबेदार और स्टेनो भर्ती से संबंधित दिशा-निर्देशों की नियम पुस्तिका कर्मचारी चयन मंडल की आधिकारिक वेबसाइट www.esb.mp.gov.in पर उपलब्ध है। उम्मीदवार यहां से डायरेक्ट लिंक के माध्यम से गाइडलाइन पढ़ सकते हैं। साथ् ही MP Online िकयोस्क सेंटर या खुद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।