गुरुग्राम की बेटी से बनीं पंजाब की शेरनी
हरियाणा के गुरुग्राम की रहने वाली ज्योति यादव आज पंजाब पुलिस की सबसे तेज-तर्रार महिला अधिकारियों में शुमार हैं। उनके पिता राजेंद्र सिंह ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करते हैं, जबकि मां एक गृहणी हैं। ज्योति ने अपनी शुरुआती पढ़ाई गुरुग्राम के एक स्कूल से की और बचपन से ही पढ़ाई में बेहद होशियार रहीं।

डॉक्टर बनीं, फिर चुना यूपीएससी का रास्ता
12वीं कक्षा के बाद उन्होंने बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) की डिग्री हासिल की। डॉक्टर बनने के बाद भी ज्योति का मन सिविल सर्विसेज की ओर खिंचता चला गया। उन्होंने अपने सपने को साकार करने के लिए यूपीएससी की तैयारी शुरू की। मेहनत और लगन का नतीजा था कि साल 2018 में उन्होंने सिविल सर्विसेज परीक्षा (CSE) पास कर देशभर में 437वीं रैंक हासिल की।
पंजाब कैडर की आईपीएस अधिकारी
साल 2019 में उन्हें पंजाब कैडर आवंटित किया गया और यहीं से उनके पुलिस करियर की शुरुआत हुई। ज्योति यादव ने अपने काम करने के अंदाज़, अनुशासन और न्यायप्रिय रवैये से कम समय में ही खास पहचान बना ली। वे जनता से सीधे संवाद करने में विश्वास रखती हैं और अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाती हैं।

साल 2023 में ज्योति यादव ने पंजाब के तत्कालीन शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस से शादी की। इस शादी के बाद दोनों को पंजाब के सबसे चर्चित और प्रभावशाली कपल्स में गिना जाने लगा।
सोशल मीडिया पर भी हैं बेहद फेमस
अपने प्रोफेशनल काम के साथ-साथ ज्योति सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। वे अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा करती हैं, जो युवाओं के बीच खूब पसंद किए जाते हैं।
