IAS Srushti Deshmukh: 'ब्यूटी विद ब्रेन' की बेहतरीन मिसाल है ये IAS अफसर, पहले प्रयास में क्रैक किया UPSC एग्जाम
 
ias srushti deshmukh
IAS Srushti Deshmukh: सिविल सेवा परीक्षा को भारत की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक माना जाता है, लेकिन कुछ प्रतिभाएं ऐसे भी उदाहरण पेश करती हैं, जो युवाओं को वर्षों तक प्रेरणा देती हैं। ऐसी ही एक मिसाल हैं आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख, जिन्होंने 2018 में अपने पहले ही प्रयास में UPSC सिविल सेवा परीक्षा पास कर न केवल पांचवीं रैंक हासिल की, बल्कि महिलाओं में पहला स्थान भी प्राप्त किया।

केमिकल इंजीनियर से IAS तक का सफर

सृष्टि देशमुख का जन्म 18 मार्च 1995 को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कस्तूरबा नगर में हुआ। वह पेशे से केमिकल इंजीनियर हैं। उन्होंने भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री प्राप्त की। इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद उन्होंने IAS बनने का सपना देखा और उसकी तैयारी में जुट गईं।

शैक्षणिक पृष्ठभूमि

सृष्टि ने अपनी स्कूलिंग भोपाल के कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल से की थी। 10वीं में उन्होंने 10 CGPA और 12वीं में 93% अंक प्राप्त किए। उनके पिता जयंत देशमुख एक इंजीनियर हैं और मां सुनीता देशमुख प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका हैं।

UPSC में समाजशास्त्र को चुना वैकल्पिक विषय

UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2018 में उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में समाजशास्त्र (Sociology) को चुना। सृष्टि को कुल मिलाकर 1068 अंक प्राप्त हुए, जिससे उन्होंने देशभर में पांचवां स्थान प्राप्त किया और महिलाओं में टॉप किया।

IAS पति से प्रशिक्षण के दौरान हुई मुलाकात

सृष्टि देशमुख की निजी जिंदगी भी चर्चा में रही है। उन्होंने अपने बैचमेट और IAS अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा से विवाह किया, जो कर्नाटक से ताल्लुक रखते हैं। दोनों की मुलाकात IAS प्रशिक्षण के दौरान मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) में हुई थी। दोनों 2019 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

मध्य प्रदेश कैडर की अधिकारी

सृष्टि देशमुख 2019 बैच की IAS अधिकारी हैं और उन्हें मध्य प्रदेश कैडर आवंटित किया गया है। वर्तमान में वह प्रशासनिक सेवाओं में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।