IAS Smita Sabharwal: किसी एक्ट्रेस से कम नहीं यह IAS अफसर, 23 साल की उम्र में क्रैक किया UPSC एग्जाम 
 
ias smita sabharwal
IAS Smita Sabharwal: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करने में जहां कई उम्मीदवारों की उम्र निकल जाती है, वहीं कुछ लोग कम उम्र में ही इस परीक्षा को पास कर इतिहास रच देते हैं। ऐसी ही एक मिसाल हैं IAS स्मिता सभरवाल, जिन्होंने मात्र 23 साल की उम्र में चौथी रैंक हासिल कर देशभर में अपनी पहचान बनाई। आज वह तेलंगाना कैडर की तेजतर्रार आईएएस अधिकारी मानी जाती हैं।

स्कूली शिक्षा से ही थी टॉपर

स्मिता सभरवाल का जन्म पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में हुआ। उनकी प्रारंभिक शिक्षा सिकंदराबाद के सेंट ऐन हाई स्कूल से हुई। साल 1995 में CISCE बोर्ड की परीक्षा में उन्होंने अंग्रेजी और हिंदी में 94% तथा अर्थशास्त्र में 90% अंक हासिल किए — जो उस समय बेहद शानदार माने जाते थे।

ias smita sabharwal

कॉलेज के दिनों में शुरू की UPSC की तैयारी

स्मिता ने सेंट फ्रांसिस कॉलेज फॉर विमेन, हैदराबाद से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया। इसी दौरान उन्होंने तय किया कि वह सिविल सर्विसेज में जाएंगी। कॉलेज की पढ़ाई के साथ ही उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू कर दी थी।

दूसरे प्रयास में देश में चौथी रैंक

पहले प्रयास में सफलता नहीं मिली, लेकिन स्मिता ने हार नहीं मानी। साल 2000 में अपने दूसरे प्रयास में उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 4 हासिल की। कम उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल कर उन्होंने साबित किया कि दृढ़ निश्चय और अनुशासन से कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है।

IAS Smita Sabharwal

सीएम ऑफिस में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी

IAS स्मिता सभरवाल न सिर्फ यूपीएससी टॉपर रही हैं, बल्कि उन्होंने तेलंगाना सरकार के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में पहली महिला अधिकारी के रूप में कार्यभार संभालकर एक और कीर्तिमान बनाया। उनकी प्रशासनिक शैली और जनता से जुड़ने की क्षमता के कारण उन्हें ‘पीपुल्स ऑफिसर’ (People’s Officer) भी कहा जाता है।

IAS Smita Sabharwal

पति हैं IPS अधिकारी

IAS स्मिता सभरवाल के पति IPS अकुन सभरवाल भी सिविल सर्विस में हैं। दोनों के पिता डिफेंस सर्विसेज में कार्यरत थे। मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (LBSNAA) में ट्रेनिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के दोस्त और बैचमेट थे, बाद में परिवारों की सहमति से इनका विवाह हुआ।