Hisar Airport: हिसार एयरपोर्ट से जून के पहले हफ्ते में शुरू हो सकती है चंडीगढ़ के लिए फ्लाइट, इतना होगा किराया
May 30, 2025, 07:12 IST
Hisar Airport: हरियाणा के लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल, हिसार एयरपोर्ट से चंडीगढ़ के लिए फ्लाइट्स जल्द शुरू हो सकती है। खबरों की मानें, तो नागरिक उड्डयन विभाग का कहना है कि अगर सब कुछ प्लान के हिसाब हुआ तो जून के पहले हफ्ते से हिसार से चंडीगढ़ की हवाई यात्रा शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। खबरों की मानें, तो राज्य उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि हिसार से जयपुर की हवाई यात्रा शुरू होने में अभी थोड़ा समय लग सकता है। बताया जा रहा है कि कंपनी के पास अभी अतिरिक्त विमान नहीं है। कंपनी अतिरिक्त विमान की व्यवस्था करने में जुटी हुई है।फिलहाल, हिसार से चंडीगढ़ के लिए फ्लाइट्स शुरू करने का फैसला किया है। इसके लिए हरियाणा सरकार ने किराए की मंजूरी दे दी है। तीन से चार हजार के बीच होगा किराया खबरों की मानें, तो हिसार से चंडीगढ़ के बीच करीब तीन हजार से चार हजार रुपये के बीच किराया होगा। इसके साथ ही विमान करीब 72 सीटर होगा। राज्य उड्डयन मंत्री विपुल गोयल का कहना है कि तैयारियां पूरी हैं। अगले हफ्ते से उड़ान शुरू होने की उम्मीद है।
