Noida International Airport : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग से यमुना एक्सप्रेसवे तक सड़क का निर्माण पूरा हो गया है। यह सड़क एक्सप्रेसवे पर बने इंटरचेंज से एयरपोर्ट तक बनाई गई 750 मीटर लंबी सड़क से जुड़ी है। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे व यमुना एक्सप्रेसवे से आने वाले यात्री अब सीधे टर्मिनल तक पहुंच जाएंगे।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अप्रैल में यात्री सेवा शुरू होनी हैं। इससे पहले एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को तेजी से पूरा किया जा रहा है, ताकि यात्रियों को टर्मिनल तक पहुंचने में परेशानी न हो। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे व यमुना एक्सप्रेसवे को इंटरचेंज बनाकर जोड़ दिया गया है।
इंटरचेंज से एयरपोर्ट के गेट तक 750 मीटर लंबी सड़क का निर्माण एनएचएआइ ने कर दिया है। परिसर में विकासकर्ता कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा. लि. से इस सड़क से टर्मिनल तक सौ मीटर सड़क व गोलचक्कर का निर्माण किया गया है। यात्री सीधे टर्मिनल बिल्डिंग तक पहुंच सकेंगे।
इनको मिलेगी नौकरी
बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण में जमीन देने वाले किसान परिवार के युवाओं को अब योग्यता के अनुसार नौकरी मिलेगी। इसके लिए पोर्टल तैयार किया जा रहा है। एक माह में नौकरी देने का लक्ष्य पूरा हो जाएगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए पहले चरण में 1,334 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया था।
जमीन अधिग्रहण एवं विस्थापन से प्रभावित किसान परिवार के बालिग को आजीविका के लिए नौकरी या एकमुश्त साढ़े पांच लाख रुपये का विकल्प दिया गया था। यह सुविधा केवल युवाओं के लिए थी, परिवार की बालिग युवतियों को इससे अलग रखा गया था।
6,727 युवाओं ने नौकरी के बजाय राशि को चुना
अधिग्रहण से प्रभावित परिवारों के 6,727 युवाओं ने नौकरी के बजाय राशि को चुना और आजीविका के लिए साढ़े पांच लाख रुपये ले लिए। 769 युवाओं ने धनराशि के बजाय नौकरी को तवज्जो दी, आज तक यह युवा नौकरी मिलने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन एयरपोर्ट का संचालन शुरू होने के साथ इन युवाओं की इंतजाम भी समाप्त होने जा रहा है।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा. अरुणवीर सिंह का कहना है कि जमीन अधिग्रहण से प्रभावित युवाओं को नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। इसके लिए पोर्टल तैयार कराया जा रहा है। पोर्टल तैयार होने पर आवेदन व साक्षात्कार कर योग्यतानुसार नौकरी दी जाएगी।