HDFC Bank खाता धारक हो जाएं सावधान ! आपके पैसों का हो रहा गबन…खेल रहे IPL सट्टा

HDFC Bank : मध्य प्रदेश के बैतूल में एक और बैंक से गबन का मामला सामने आया है। ये गबन एचडीएफसी बैंक से हुआ है। बैंक खाताधारकों ने बैंक कर्मचारियों पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर लाखों रुपये निकालने और उसे आईपीएल (IPL) सट्टे में ...

Published

HDFC Bank

HDFC Bank : मध्य प्रदेश के बैतूल में एक और बैंक से गबन का मामला सामने आया है। ये गबन एचडीएफसी बैंक से हुआ है। बैंक खाताधारकों ने बैंक कर्मचारियों पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर लाखों रुपये निकालने और उसे आईपीएल (IPL) सट्टे में लगाने का गंभीर आरोप लगाया है।

अब तक 6 ग्राहकों ने अपनी बचत गायब होने की शिकायत दर्ज कराई है। ठगी के शिकार लोगों में से कई ने बताया कि जब उन्होंने अपनी एफडी से रुपये निकालने का प्रयास किया, तो उन्हें पता चला कि उनकी जमा पूंजी पहले ही गायब हो चुकी थी।

शिकायतकर्ताओं का दावा है कि बैंक कर्मियों ने फर्जी क्रेडिट कार्ड, फर्जी एफडी, सेल्फ चेक और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन जैसे कई तरीकों से उनके खातों से पैसा निकाला। कई ग्राहकों ने यह भी बताया कि नकद जमा करने के बावजूद उनके खाते में बैलेंस नहीं दिख रहा था।

एक ग्राहक ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि उसने अपनी बेटी की शादी के लिए एफडी में जमा राशि निकालने की कोशिश की, लेकिन पता चला कि उसके खाते से पहले ही 5 लाख रुपये निकाले जा चुके थे।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment