Haryanvi Dance: हरियाणवी डांसर रचना तिवारी अपनी कातिल अदाओं से लोगों को दीवाना बना देती है। जब भी रचना डांस करने स्टेज पर चढ़ती है तो लाखों लोग सिटीयां बजाने लगते हैं। रचना तिवारी और मुस्कान बेबी का एक नया डांस वीडियो वायरल हो रहा है। दोनों की जुगलबंदी देख लोग पागल हो गए। इस वीडियो को कुछ ही मिनटों में सैंकड़ों व्यूज मिल गए।
यह वीडियो बीते दिनों आयोजित एक होली मिलन समारोह का बताया जा रहा है। देशभर में 25 मार्च को होली का त्योहार मनाया गया है। ऐसे में अनुमान यही है कि यह कार्यक्रम 10-15 दिन पहले ही आयोजित हुआ है। मुस्कान बेबी और रचना तिवारी के लिए एक खूबसूरत मंच सजा हुआ है और वो वहां जबरदस्त ठुमके लगा रही हैं।
नारंगी रंग के सूट में मुस्कान बेबी और सफेद सलवार-सूट में रचना तिवारी की खूबसूरती देखने लायक है। दोनों वहां ‘नई सी बोतल ला’ गाने पर परफॉर्म कर रही हैं। अपने चिर-परिचित अंदाज में दोनों के हाथ में पानी की बोतल है, जिसे वह डांस करते हुए अपने ऊपर गिरा भी रही हैं।
नरेंद्र भगाना के इस बेहद मशहूर हरियाणवी गाने पर दोनों हसीनाओं का यह डांस वीडियो देखने लायक है। यदि आप भी कुछ शानदार और नया डांस वीडियो देखना चाहते हैं तो मुस्कान बेबी और रचना तिवारी इस नई पेशश के साथ आपके लिए हाजिर हैं।