चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान शिक्षा का मुद्दा प्रमुखता से उठा। विधायकों ने नए कॉलेजों की मांग और शिक्षकों की कमी को लेकर सरकार से जवाब मांगा। शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह ढांडा ने कहा कि सरकार ने हर 20 किलोमीटर पर एक कॉलेज खोलने का संकल्प लिया है, जिसे पूरा भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई कॉलेजों में सीटें खाली पड़ी हैं, इसलिए विधायकों को चाहिए कि वे विद्यार्थियों को कॉलेजों में प्रवेश के लिए प्रेरित करें।
महिला कॉलेज की मांग पर क्या बोले मंत्री?
जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने अपने हलके में महिला कॉलेज की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण अभिभावक अपनी बेटियों को को-एड कॉलेजों में नहीं भेजना चाहते, इसलिए महिलाओं के लिए अलग कॉलेज होना जरूरी है।
इस पर शिक्षा मंत्री ने जवाब देते हुए बताया कि जुलाना में पहले से ही एक राजकीय कॉलेज मौजूद है, जिसमें 208 छात्राएं और 213 छात्र पढ़ रहे हैं। इसके बावजूद कॉलेज में 161 सीटें खाली हैं। इसके अलावा, शहर से मात्र 1 किमी दूर स्थित पंडित घासीराम कन्या गुरुकुल महाविद्यालय में भी 404 सीटें खाली हैं।
मंत्री ने कहा कि यदि विद्यार्थियों की संख्या बढ़ती है, तो सरकार नया कॉलेज खोलने में पीछे नहीं हटेगी। लेकिन पहले मौजूदा कॉलेजों की खाली सीटें भरवाने पर जोर दिया जाना चाहिए।
शिक्षकों की कमी पर सरकार का क्या जवाब?
लोहारू विधायक राजबीर सिंह फरटिया ने सिवानी के सेठ मेघराज जिंदल कॉलेज में शिक्षकों की कमी का मुद्दा उठाया। इस पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि कॉलेज में स्वीकृत पदों में से केवल 4 पद खाली हैं। सरकार नए शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है और हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) को इसकी डिमांड भेज दी गई है।
इसके अलावा, सरकार विज्ञान संकाय (Science Faculty) शुरू करने पर भी विचार कर रही है, जिससे छात्रों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराई जा सके।