Haryana Tripal Suicide: हरियाणा में मां ने अपनी 2 शादीशुदा बेटियों के साथ किया सुसाइड, बड़े दामाद पर लगाए ये आरोप
May 31, 2025, 11:42 IST
Haryana Tripal Suicide: : हरियाणा के कैथल में शनिवार को एक महिला ने अपने 2 बेटियों के साथ आत्महत्या कर ली है। तीनों ने सुबह घर में जहर निगल लिया। जिसके बाद तीनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, मरने वालों में गुड्डी देवी और उसकी दो बेटियां निशा और पूजा शामिल है। बताया जा रहा है कि गुड्डी देवी की छोटी बेटी पूजा की शादी कुछ महीने पहले ही कैथल के बंदराना गांव में हुई थी। वह अपने ससुराल से 2 दिन पहले ही घर आई थी। वहीं गुड्डी देवी की बड़ी बेटी निशा की शादी करनाल के माजरा रोडान में हुई थी। निशा के पति का नाम काला है, जो अमेरिका में रहता है। गुड्डी देवी का भी एक बेटा है, वो भी अमेरिका में है। खबरों की मानें, तो काला अमेरिका से ही अपनी पत्नी निशा और सास को परेशान करता था। कुछ दिन पहले उसने छोटी बेटी पूजा के ससुराल में भी फोन किया था और उसके सुसराल वालों को भड़का दिया था। जिसके चलते पूजा भी अपने घर आ गई थी। अपनी दोनों बेटियों का घर उजड़ता देख गुड्डी परेशान रहने लगी। जिसके चलते मां और दोनों बेटियों ने कीटनाशक दवा पी ली। इससे उनकी मौत हो गई है। सुसाइड की वजह बड़ी बेटी निशा के पति को बताया जा रहा है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। वहीं तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
