School Holidays: हरियाणा में अप्रैल के महीने में ही गर्मी ने अपना रौद्र रुप दिखाना शुरु कर दिया है। इधर स्कूलों में दाखिलों का समय चल रहा है और बच्चे गर्मी में झुलस रहे हैं। ऐसे में सभी बच्चों को गर्मी की छुट्टियों का इंतजार बेसब्री से बढ़ता जा रहा है।
चलो आज हम आपको बताने वाले हैं कि हरियाणा के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां कब होने वाली है। सरकारी कलैंडर के मुताबिक तो प्रदेश के सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां एक जून से शुरु होती है और 30 जून तक छुट्टियां रहती है।
लेकिन इस बार गर्मी के अत्याधिक प्रकोप को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियों के शेड्यूल में बदलाव किया जा सकता है। अप्रैल के महीने में ही तपती गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिये है। ऐसे में इस बार स्कूलों की जल्दी भी छुट्टियां पड़ सकती है।
✅हरियाणा के राजकीय विद्यालयों में अप्रैल-2025 माह के अवकाश
▶️27अप्रैल : रविवार
▶️29 अप्रैल:परशुराम जयंती(मंगलवार)
▶️30 अप्रैल:अक्षय तृतीया(बुधवार)
✅हरियाणा के राजकीय विद्यालयों में मई माह के अवकाश
▶️4-मई रविवार
▶️10-मई दूसरा शनिवार
▶️11-मई रविवार
▶️12-मई बुद्ध पूर्णिमा सोमवार (स्थानीय अवकाश)
▶️18-मई रविवार
▶️25 मई रविवार
▶️29-मई महाराणा प्रताप जयंती (वीरवार)
🔊ग्रीष्मकालीन अवकाश एक जून से 30 जून 2025 तक रहेंगे ( अत्यधिक गर्मी के कारण ग्रीष्म अवकाश पहले भी हो सकते हैं)