Haryana Board Exams: हरियाणा विद्यालय बोर्ड का बड़ा एक्शन, 5 पर्यवेक्षकों को किया निष्कासित, जानें वजह

Haryana News: हरियाणा में बोर्ड की परीक्षाओं के दौरान सख्ती किए जाने के बावजूद नकल के केसों में कमी नहीं आई है। सोमवार को 12वीं के इतिहास एवं जीव विज्ञान विषय की परीक्षा के दौरान सिरसा के एक केंद्र पर परीक्षा रद्द कर दी ...

Published

Haryana Board Exams

Haryana News: हरियाणा में बोर्ड की परीक्षाओं के दौरान सख्ती किए जाने के बावजूद नकल के केसों में कमी नहीं आई है। सोमवार को 12वीं के इतिहास एवं जीव विज्ञान विषय की परीक्षा के दौरान सिरसा के एक केंद्र पर परीक्षा रद्द कर दी गई।

वहीं, ड्यूटी में कोताही बरतने पर 5 पर्यवेक्षकों को हटा दिया गया। इसके साथ ही 2 फर्जी परीक्षार्थी भी पकड़े गए, जो किसी और के स्थान पर परीक्षा देते पाए गए। प्रदेश में अब तक नकल के कुल 63 केस पकड़े जा चुके हैं।

बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार शर्मा ने बताया कि सिरसा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डिंग में छापे के दौरान छात्रों के प्रश्नपत्रों पर बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर हल हुए देखे गए। इसके बाद इस केंद्र की परीक्षा को रद्द कर दिया गया। केंद्र पर नियुक्त पूरे स्टाफ को भी बदल दिया गया।

चरखी दादरी में भी 2 पर्यवेक्षक किए गए रिलीव

चरखी दादरी के 2 परीक्षा केंद्रों गांव सांवड़ स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और अचीना परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी स्टाफ ही नकल करवाता मिला। दोनों केंद्रों पर तैनात 2 ड्यूटी पर्यवेक्षकों को रिलीव कर दिया गया है।

टीम ने सभी 24 परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिका ले ली और यूएमसी बनाकर परीक्षा केंद्र से बाहर किया। हिसार के एक केंद्र पर नकल का केस बनाया गया। वहां पर्यवेक्षक घनश्याम व प्रियंका को परीक्षा ड्यूटी से हटा दिया गया।

सोनीपत के बिधलान में बाहरी हस्तक्षेप

सोनीपत के खरखौदा के गांव बिधलान स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बने केंद्र पर बाहरी युवकों का जमावड़ा रहा। इसके बाद एसडीएम डॉ. निर्मल नागर व एसीपी जीत बेनीवाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने केंद्र पर तैनात पुलिसकर्मियों को बाहरी हस्तक्षेप न होने देने की आदेश दिए।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment