Haryana Saksham Portal : हरियाणा में बेरोजगार युवाओं के लिए जरूरी ख़बर, 6 महीने बाद सरकार ने फिर शुरु किया सक्षम पोर्टल

Haryana BPL Family: हरियाणा सरकार ने बीपीएल परिवारों को दी बड़ी खुशखबरी, इस योजना के तहत मिलेंगे 80 हजार रुपये Haryana Saksham Portal : हरियाणा में बेरोजगार युवाओं के लिए लगातार भर्ती जारी है। इसके साथ अब युवाओं के लिए एक और खुशख़बरी आई ...

Haryana Saksham Portal : हरियाणा में बेरोजगार युवाओं के लिए लगातार भर्ती जारी है। इसके साथ अब युवाओं के लिए एक और खुशख़बरी आई है। सरकार ने सक्षम योजना का पोर्टल खोल दिया गया है। 

ज्ञात हो यह पोर्टल पिछले 6 महीनों से बंद था। इससे नए बेरोजगार आवेदनकर्ताओं को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। 

हरियाणा सक्षम युवा योजना का उद्देश्य हरियाणा के सभी बेरोजगार सक्षम युवाओं को बेरोजगारी भत्ता तथा मानदेय प्रदान करना है। 


इस योजना की शुरुआत हरियाणा सरकार के द्वारा 1 नवंबर 2016 से की गई थी। 


यह योजना हरियाणा सरकार ने प्रदेश के युवाओं को अपने कौशल को विकसित करने तथा उन्हें सक्षम बनाने के लिए शुरू की थी।

इस योजना से ये मिलेगा लाभ

इस योजना के अंतर्गत 12वीं पास को 900 रूपये प्रति महीना, ग्रेजुएट को 1500 रुपये प्रति महीना, पोस्ट ग्रेजुएट को 3000 रूपये प्रति महीना मानदेय दिया जाता है।

इसके साथ ही 100 घंटे काम मिलने के बाद इस योजना के अंतर्गत 12वीं पास को 6900 रूपये प्रति महीना, ग्रेजुएट को 7500 रूपये प्रति महीना तथा पोस्टग्रेजुएट को 9000 रुपये प्रति महीना मिलते हैं। 

इस योजना का लाभ 35 वर्ष तक की आयु वाले लाभार्थी को मिलता है।

इतने युवा उठा रहे इसका फायदा

इस योजना के अंतर्गत जिले में बहुत युवा इस योजना का फायदा उठा रहे हैं। जिले में 12वीं पास युवकों की संख्या 3,494 तथा 9,52 युवतियाँ सक्षम युवा योजना के अंतर्गत कार्यरत हैं।

इसके साथ ही आपको बता दें कि 1658 स्नातक पास युवक तथा 2715 युक्तियां भी काम कर रही है।

इनमें से 1340 युवक व 1046 युवतियाँ B.A., 224 बीकॉम पास युवक तथा 342 युवतियाँ, 259 युवतियाँ व 832 युवक BSC, 93 युवक तथा 12 युवतियां B. Tech, 34 युवक व 6 युवतियां BBA पास है। 

इस योजना के अंतर्गत 346 युवक तथा 570 युवतियां स्नातकोत्तर पास भी है।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment