Haryana Railway Stations: हरियाणा में इन रेलवे स्टेशनों पर मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सेवाएं, सरकार ने तैयार किया प्लान

Haryana: अमृत भारत स्टेशन परियोजना के तहत सोनीपत और गोहाना स्टेशनों पर यात्रियों को जल्द ही एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। दोनों रेलवे स्टेशनों पर भवन निर्माण का करीब 75 फीसदी काम पूरा हो चुका है। सोनीपत में 29 करोड़ और गोहाना स्टेशन पर 15 ...

Published

Haryana: अमृत भारत स्टेशन परियोजना के तहत सोनीपत और गोहाना स्टेशनों पर यात्रियों को जल्द ही एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। दोनों रेलवे स्टेशनों पर भवन निर्माण का करीब 75 फीसदी काम पूरा हो चुका है।

सोनीपत में 29 करोड़ और गोहाना स्टेशन पर 15 करोड़ रुपये की लागत से यात्रियों को विभिन्न सुविधाएं दी जाएंगी। सोनीपत स्टेशन पर बन रहे 200 मीटर और 45 फीट चौड़े भवन में एक साथ 450 यात्रियों के एकत्र होने की सुविधा होगी।

पांडवों के नाम से बनाए जाएंगे गुंबद

यात्रियों को महाभारत काल के इतिहास से जोड़ने के लिए सोनीपत के प्रवेश द्वार पर पांचों पांडव भाइयों के नाम से गुंबद बनाए जाएंगे। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए गुरुग्राम की एक कंपनी के आर्किटेक्ट से डिजाइन तैयार करवाया जा रहा है।

भवन निर्माण के बाद ही प्रवेश द्वार पर गुंबद बनाने का काम शुरू किया जाएगा। इससे धार्मिकता को भी बढ़ावा मिलेगा। रेलवे ने सोनीपत में अप्रैल 2025 तक, जबकि गोहाना स्टेशन पर मार्च में काम पूरा करने का लक्ष्य रखा है।

दोनों स्टशनों का होगा सौंदर्यीकरण

जालंधर की कंपनी के कर्मचारी दोनों स्थानों पर 12 मीटर चौड़ा एक और फुट ओवरब्रिज बना रहे हैं। सोनीपत स्टेशन पर यात्रियों के लिए लिफ्ट, एस्केलेटर, वेटिंग रूम, कमर्शियल सेंटर, कोच गाइडेंस सिस्टम, फूड प्लाजा जैसी व्यवस्थाएं की जाएंगी।

गोहाना में भी 2 लिफ्ट, आधुनिक शेड, ऊंचे प्लेटफार्म और फुट ओवरब्रिज बनाने का काम चल रहा है। पार्किंग के विस्तार के साथ-साथ सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। स्टेशनों पर एलईडी लाइटिंग के साथ सोलर प्लांट भी लगाए जाएंगे।

दोनों स्टेशनों के आधुनिकीकरण और काम को तेजी से करवाने के लिए सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी मिल चुके हैं। इसके बाद दोनों स्टेशनों पर काम में तेजी लाई गई है।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment