हरियाणा CET रिजल्ट से पहले युवा बदल सकेंगे कैटेगरी, HSSC देगा मौका; जल्द आएगी Answer Key

केवल इन युवाओं को मिलेगा मौका
आपको बता दें कि इसका लाभ केवल उन अभ्यर्थियों को ही मिलेगा, जिन्होंने आवेदन की अंतिम तिथि से पहले सरल पोर्टल पर जाति प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कर दिया था। इस बार CET में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को केवल 15 दिन का ही समय मिल पाया था। ऐसे में सरल पोर्टल पर आवेदन के बावजूद बड़ी संख्या में युवाओं के जाति प्रमाणपत्र नहीं बन पाए। इस कारण इन युवाओं को सामान्य श्रेणी में आवेदन करना पड़ा।
यह मामला हाई कोर्ट में जाने के बाद आयोग अंडरटेकिंग दे चुका है कि परीक्षा का परिणाम घोषित करने से पहले सभी पात्र अभ्यर्थियों को पोर्टल पर जाति प्रमाणपत्र अपलोड करने का मौका दिया जाएगा, ताकि उन्हें आरक्षण का लाभ मिल सके।
जल्द जारी होगा रिजल्ट
वहीं, HSSC की योजना अगस्त के अंत तक CET का रिजल्ट घोषित करने की है। जल्द ही उत्तर कुंजी (आंसर-की) जारी कर हितधारकों से आपत्तियां और सुझाव मांगे जाएंगे। करीब साढ़े तेरह लाख अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन होने से चार पालियों में परीक्षा आयोजित करानी पड़ी।इसलिए आयोग नार्मलाइजेशन पर भी विचार कर रहा है ताकि तुलनात्मक रूप से कठिन प्रश्नों का जवाब देने वाले अभ्यर्थियों के साथ न्याय हो सके।