Haryana Crime News: हरियाणा में चचेरे भाई से चल रहा था पत्नी का चक्कर, जब युवक को पता चला तो हो गया ये कांड

 
Haryana Crime News: हरियाणा में चचेरे भाई से चल रहा था पत्नी का चक्कर, जब युवक को पता चला तो हो गया ये कांड
Haryana Crime News: हरियाणा के जींद में रेलवे स्टेशन बूढ़ाखेड़ा के पास हुए मर्डर केस को जीआरपी ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में युवक की पत्नी और उसके प्रेमी को अरेस्ट कर लिया है। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपियोंं ने पूछताछ में अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।

महिला ने बताया प्रेमी का नाम

जानकारी के मुताबिक, इस मामले की जांच एसपी रेलवे नितिका गहलोत कर रहीं थीं। बताया जा रहा है कि युवक के मर्डर केस के बाद आरोपी तक पहुंचने के लिए जीआरपी ने मुखबिरों को लगा दिया था। इस दौरान जीआरपी को कुछ अहम जानकारियां मिली थी। जिनके आधार पर पुलिस ने मृतक साजिद की पत्नी को अरेस्ट कर लिया। जीआरपी का दावा है कि जब महिला से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने प्रेमी का नाम बता दिया। उसने बताया कि उसने अपने पति साजिश की हत्या उसके चचेरे भाई मोहम्मद खालिद के साथ मिलकर की थी। इसके बाद जीआरपी ने मुजफ्फरपुर में छापेमारी की और दूसरे आरोपी मोहम्मद खालिद को भी गिरफ्तार कर लिया।

क्या है मामला

दरअसल, 12 जून को जींद के पास बूढ़ाखेड़ा रेलवे स्टेशन की झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला था। मृतक के शरीर पर डंडे से मारपीट और चाकू के घाव मिले थे और उसकी पहचान साजिद (24) के रुप में हुई थी। जीआरपी ने मृतक के भाई मुबारिक की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

क्या बोली एसपी रेलवे

एसपी रेलवे नितिका गहलोत ने बताया कि । जीआरपी टीम ने 72 घंटे के अंदर ही इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझा लिया है। इस मामले के मुख्य आरोपी और सह आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है।