Haryana News: हरियाणा में XEN-SDO और JE सस्पेंड, जानें क्या है मामला

 
 XEN-SDO and JE suspended in Haryana
Haryana News: हरियाणा के हिसार से बड़ी खबर आ रही है। खबरों की मानें, तो विधानसभा की सब्जेक्ट कमेटी ने किया हिसार में आदमपुर का दौरा

किया है। इस दौरे के दौरान अनियमितताएं पाई गई है। जिसके चलते पब्लिक हेल्थ विभाग के XEN, एसडीओ और JE को सस्पेंड कर दिया गया है। 

विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ कृष्ण मिड्ढा इस कमेटी के चेयरमैन है। मिड्ढा ने कहा कि किसी भी काम में कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी । काफी अनियमिताएं पाई गई और बड़ा भ्रष्टाचार का खेल भी यहां हुआ है।

बताया जा रहा है कि विधानसभा की सब्जेक्ट कमेटी ने पब्लिक हेल्थ के कामों में कमियों और भ्रष्टाचार की शिकायत पर बिजली, पानी, सिंचाई और सड़कों से जुड़े कामों की जांच की थी। यहां जांच के दौरान कमेटी के चेयरमैन और डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा भड़क गए। उन्होंने कहा कि कि ऊपर से नीचे तक सारा सौदा खराब कर रखा है। उन्होंने तुरंत ही तीनों अधिकारियों को सस्पेंड करने के ऑर्डर जारी कर दिए है।